Indian Embassy Advisory For Congo: कांगो के किंशासा स्थित भारतीय दूतावास ने रह रहे भारतीयों के लिए बहुत बड़ी एडवाइजरी जारी की है.
Indian Embassy Advisory For Congo: कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में रहने वाले भारतीयों के बहुत बड़ी जानकारी सामने आई है. कांगो के किंशासा स्थित भारतीय दूतावास ने रह रहे भारतीयों के लिए बहुत बड़ी एडवाइजरी जारी की है. बता दें कि रवांडा समर्थित M23 विद्रोहियों ने पूर्वी कांगो शहर गोमा पर कब्जा कर लिया है. इसके साथ ही वह कई अन्य शहरों पर कब्जा करने के लिए बड़े हमले कर सकते हैं.
बुकावु से सिर्फ 20-25 km दूर है M23 विद्रोही
कांगो के किंशासा स्थित भारतीय दूतावास ने रविवार को जारी अपनी एडवाइजरी में कहा कि किंशासा में भारतीय दूतावास पूर्वी DRC यानि लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो में सुरक्षा स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है. ऐसी रिपोर्ट है कि M23 विद्रोही गुट बुकावु से सिर्फ 20-25 किलोमीटर दूर है.
सुरक्षा स्थिति को देखते हुए हम एक बार फिर बुकावु में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों को सलाह देते हैं कि वह हवाई अड्डे, सीमाएं और सड़क मार्ग अभी भी खुले रहने तक किसी भी उपलब्ध साधन से तुरंत सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं. हम बुकावु की कोई भी यात्रा न करने की सलाह देते हैं. साथ ही भारतीय दूतावास ने कई सलाह भी दिए. इसके साथ ही दूतावास ने दूसरे सचिव श्री विष्णु दयाल महतो का नंबर +243 890024313 और एक मेल आईडी cons.kinshasas@mea.gov.in भी जारी किया.
भारतीय दूतावास की ओर से जारी निर्देश
- हर समय अपने साथ सभी आवश्यक पहचान और यात्रा दस्तावेज रखें.
- दवाइयां, कपड़े, भोजन, पानी आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं को एक बैग में रखें, जिसे आसानी से ले जाया जा सके.
- अपडेट के लिए स्थानीय मीडिया चैनल देखते रहें.
- बड़ी सभाओं/भीड़/प्रदर्शनों से बचें.
यह भी पढ़ें: जिंदा या मुर्दा! मुमीन फिर नहीं लगा US सेना के हाथ, कौन है सोमालिया में ISIS का मायावी आका?
कांगो में 1,200 भारतीय सैनिक भी मौजूद
बता दें कि कांगो में एक हजार से ज्यादा भारतीय नागरिक मौजूद हैं. इससे पहले भारतीय दूतावास ने मूल रूप से 30 जनवरी को कांगो के बुकावु, दक्षिण किवु में सभी भारतीय नागरिकों के लिए सलाह जारी किया था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि गोमा में करीब 1,000 भारतीय नागरिक रह रहे हैं. हालांकि, संघर्ष शुरू होने के बाद उनमें से ज्यादातर लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा जा चुका है. इसके साथ ही रणधीर जायसवाल ने यह भी कहा कि पूर्वी कांगो में MONUSCO यानि कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में संयुक्त राष्ट्र मिशन के तहत लगभग 1,200 भारतीय सैनिक सेवा कर रहे हैं.
न्यूज एजेंसी AP की एक रिपोर्ट के मुताबिक रवांडा समर्थित विद्रोहियों के साथ लड़ाई में इस सप्ताह गोमा और उसके आसपास के क्षेत्रों में कम से कम 773 लोग मारे जा चुके हैं. विद्रोहियों ने चल रहे संघर्ष को तेज करते हुए शहर पर कब्जा कर लिया है. गौरतलब है कि भारत ने शुक्रवार को कांगो में संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान किया था.
यह भी पढ़ें: 4 बार हत्या की साजिश, जेल से भागा ‘ब्लैक रैट’, कौन है ‘ड्रैगन’ जुबैदी, जिसे इजराइल ने दी धमकी?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram