India Wanted Terrorist Killed In Pakistan List 2025: मुफ्ती शाह मीर की हत्या के अलावा भारत के वॉन्टेड आतंकियों की पाकिस्तान में मौत या हत्या हो चुकी है.
India Wanted Terrorist Killed In Pakistan List 2025: पाकिस्तान में भारत के वॉन्टेड आतंकियों पर हमले का सिलसिला थम नहीं रहा है. एक दिन पहले अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मुफ्ती शाह मीर की हत्या कर दी. मुफ्ती शाह मीर ने ही ईरान से कुलभूषण जाधव के अपहरण में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI यानि इंटर-सर्विसेस इंटेलिजेंस की मदद की थी. मुफ्ती शाह मीर की हत्या के अलावा पाकिस्तान में भारत के कई हाई प्रोफाइल और भारत के वॉन्टेड आतंकियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत या हत्या हो चुकी है.
कौन है मुफ्ती शाह मीर ?
बलूचिस्तान की पुलिस ने शनिवार को बताया कि बलूचिस्तान के केच के तुरबत कस्बे में मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद हमलावरों ने मुफ्ती शाह मीर पर गोलियां चला दी. हमले से पहले वह शाम की नमाज पढ़ के घर की ओर जा रहा था. हमले में घायल होने के बाद उसे तुरबत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मुफ्ती शाह मीर को लेकर बताया जाता है कि वह जमीयत-ए-उलेमा-F का सदस्य था. साथ ही वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से भी जुड़ा हुआ था.
कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईरान में ISI की ओर से भारतीय व्यवसायी और नौसेना के रिटायर्ड अधिकारी कुलभूषण जाधव के अपहरण में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका थी. दरअसल, साल 2016 में जैश अल-अदल संगठन के मुल्ला उमर ईरानी के नेतृत्व वाले एक समूह ने कुलभूषण जाधव का अपहरण कर लिया था. वह उस समय कुलभूषण जाधव ईरान के चाबहार में एक व्यापारिक यात्रा पर थे.
बाद में उसे ISI से जुड़े लोगों के माध्यम से पाकिस्तानी सेना को सौंप दिया गया. साल 2017 में पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने कुलभूषण जाधव के खिलाफ जासूसी में शामिल होने का आरोप लगाते हुए मौत की सजा सुनाई थी. इसके बाद ICJ यानि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने फांसी पर रोक लगा दी. ISI के इशारे पर वह भारत में भारत और अन्य पड़ोसी देशों में नशे और हथियारों की तस्करी करता था. भारत में सीमा पार से आतंकी घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप था. वह अफगानिस्तान में भी पाकिस्तानी सेना के लिए खुफिया जानकारी इकट्ठा करता था. इससे पहले भी दो बार उप हमले हो चुके थे, जिसमें वह बच गया था.
यह भी पढ़ें: एटमी जंग को तैयार तानाशाह! नॉर्थ कोरिया ने दी ट्रंप की ‘चौधराहट’ को चुनौती, अब क्या होगा आगे?
कब-कब मारे गए आतंकी
- 17 फरवरी, 2025- खैबर पख्तूनवा के स्वाबी जिले में ज्ञात मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारी ने मौलाना काशिफ अली की हत्या कर दी. वह वह कुख्यात आतंकी संगठन LeT यानि लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर था. काशिफ अली युवाओं का ब्रेनवाश करने में एक्सपर्ट था. वह PMML यानि पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग का नेता भी था, जिसकी स्थापना कुख्यात आतंकी हाफिज सईद ने की थी. वह हाफिज सईद का साला भी था.
- 22 जनवरी, 2025- भारत-पाकिस्तान लाइन ऑफ कंट्रोल सीमा के पास मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा के लॉन्च पैड कमांडर फारूक अंसारी की हत्या कर दी. वह फारूक कोटली लॉन्च पैड का लीडर था, जिसे आतंकियों का सबसे बड़ा ट्रेनिंग सेंटर माना जाता है.
- 27 दिसंबर, 2024- मुंबई आतंकी हमलों की साजिश में शामिल हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की मौत हो गई थी. उसे हार्ट अटैक आया था. वह हाफिज सदई का करीबी थी. वह जमात उद दावा का डिप्टी चीफ था.
- 17 जून, 2024- पाकिस्तानी सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर आमिर हमजा की हत्या कर दी गई थी. अज्ञात हमलावरों की फायरिंग में उसकी पत्नी और बेटी भी घायल हो गई थी. आमिर हमजा को बहुत ही खूंखार आतंकी माना जाता था. साल 2018 में जम्मू के सुंजवां स्थित सैन्य ब्रिग्रेड मुख्यालय पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले का मास्टर माइंड था.
- 14 अप्रैल, 2024: पाकिस्तान के लाहौर में लश्कर के संस्थापक हाफिज सईद के करीबी आमिर सरफराज की भी हत्या कर दी गई थी. उसे अज्ञात हमलरवरों ने घर में घुसकर गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया था. वह सरबजीत की हत्या में शामिल था.
- 5 दिसंबर, 2023- अदनान अहमद उर्फ हंजला अदनान की कराची में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी. वह साल 2016 में पंपोर में CRPF काफिले पर हमले मास्टरमाइंड था, जिसमें 8 जवान शहीद हुए थे.
- 13 नवंबर, 2023- पाकिस्तान के कराची में मौलाना रहीमुल्ला को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वह भारत विरोधी तकरीरें करता था.
- 9 नवंबर, 2023- पूर्व लश्कर आतंकी अकरम खान की खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर आदिवासी जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
- 5 नवंबर, 2023- मियां मुजाहिद के नाम से फेमस ख्वाजा शाहिद की अपहरण के बाद गला रेतकर हत्या कर दी गई. वह लश्कर-ए-तैयबा का एक प्रमुख आदमी माना जाता था.
- 11 अक्टूबर 2023: पठानकोट एयरबेस हमले के मास्टर माइंड शाहिद लतीफ को पाकिस्तान के सियालकोट में मारा गया था. अज्ञात हमलावरों ने मस्जिद के बाहर गोलीबारी की थी.
- 30 सितंबर, 2023: लश्कर के सरगना हाफिज सईद के करीबी सहयोगी मुफ्ती कैसर फारूक को भी इसी तरह मारा गया था. उसे पाकिस्तान के कराची में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी थी.
- 12 सितंबर, 2023: लश्कर और हिजबुल मुजाहिद्दीन के कोआर्डिनेटर जियाउर रहमान को भी पाकिस्तान के कराची में मौत के घाट उतार दिया गया था. वह दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों की गोलीबारी में मारा गया.
- 8 सितंबर, 2023: लश्कर कमांडर मोहम्मद रियाज उर्फ अबू कासिम की हत्या रावलकोट में एक मस्जिद के भीतर की गई थी. वह हिंदुओं और सुरक्षाबलों पर हमले की कई घटनाओं में शामिल था.
- 5 अगस्त, 2023: पाकिस्तान में कराची सिंध के नवाबशाह जिले में गोली मारकर मुल्ला सरदार हुसैन अरैन की भी हत्या कर दी गई. वह हाफिज सईद के करीबियों में एक माना जाता था.
- 6 मई, 2023: खालिस्तान कमांडो फोर्स के लीडर और कुख्यात आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़ को भी इसी तरह मारा गया था. वह लाहौर स्थित एक सोसाइटी में टहल रहा था, तभी अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी. साल 2022 में भारत सरकार की ओर से जारी आतंकियों की सूची में 8वें स्थान पर था.
- 4 मार्च, 2023: जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल आतंकी सैयद नूर शोलाबर की हत्या कर दी गई. उसे पाकिस्तान के खैबरपख्तूनवा में मारा गया था.
- 26 फरवरी, 2023: पाकिस्तान के कराची में आतंकी संगठन अल बदर के पूर्व कमांडर सैयद खालिद राजा की हत्या कर दी गई थी. वह जम्मू-कश्मीर का अल बदर का कमांडर था.
- 20 फरवरी, 2023: पाकिस्तान के रावलपिंडी में हिजबुल के इम्तियाज आलम उर्फ बशीर अहमद पीर की भी इसी तरह अज्ञात बंदूकधारियों ने हत्या कर दी थी. वह कश्मीर में कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में शामिल था. हिजबुल मुजाहिदीन के लॉन्चिंग कमांडर रह चुका था.
- एक मार्च, 2022: इंडियन एयरलाइंस के IC-814 विमान के अपहरणकर्ताओं में शामिल जैश कमांडर आतंकी मिस्त्री जहूर उर्फ जाहिद अखूंद की कराची में हत्या कर दी गई थी.
सभी हत्याओं में लगभग एक तरह का पैटर्न
पाकिस्तान ने कई बार आरोप लगा चुका है कि पाकिस्तान में इन हमलों के पीछे भारत की खुफिया एजेंसी का हाथ है. हालांकि, भारत ने इन आरोपों को खारिज कर चुका है. माना जाता है कि पाकिस्तान में साल 2021 में मुंबई हमलों के मास्टरमांइड हाफिज सईद के घर पर हुए अटैक के बाद से आतंकियों की हत्या का सिलसिला शुरू हुआ था. इसके बाद से कई हत्याओं में एक तरह का पैटर्न देखने को मिलता है, जिसमें हमलावर बाइक से आते हैं, तो गोली मारकर भाग जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Betrayal of America: जानें आखिर क्यों कहा जाता है US की न दोस्ती अच्छी और न दुश्मनी!
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram