India-Pakistan Row: पाकिस्तान को फटकार BJP के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने लगाई है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा.
India-Pakistan Row: भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाई है. पाकिस्तान को भारत की ओर से यह कड़ी फटकार जम्मू-कश्मीर के बारे में झूठ बोलने को लेकर लगाई गई है.
बता दें कि पाकिस्तान को यह फटकार राज्यसभा के सदस्य और BJP यानी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने लगाई है. उन्होंने इस दौरान फिर से साफ किया कि जम्मू-कश्मीर पूर्ण रूप से भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा.
पाकिस्तान पर मुद्दे से भटकाने का लगाया आरोप
दरअसल, शुक्रवार (8 नवंबर) को संयुक्त राष्ट्र महासभा की विशेष राजनीतिक और उपनिवेशवाद-विरोधी (चौथी समिति) में शांति अभियानों पर चर्चा का आयोजन किया गया. इस दौरान भारत की ओर से सुधांशु त्रिवेदी ने पक्ष रखा और पाकिस्तान को लताड़ लगा दी.
चर्चा में पाकिस्तान की ओर की गई टिप्पणी पर सुधांशु त्रिवेदी बिफर पड़े. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से जम्मू-कश्मीर को लेकर झूठ बोलता आया है. सुधांशु त्रिवेदी ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को एक बार फिर से भटकाने का प्रयास किया है.
उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने हाल में अपने लोकतांत्रिक और चुनावी अधिकारों का प्रयोग किया है. उन्होंने अपने लिए नई सरकार का चयन किया है. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को बेकार बयानबाजी और झूठ से बचना चाहिए क्योंकि इससे तथ्य नहीं बदलने वाले हैं.
UNMOGIP को लेकर टिप्पणी पर भड़के सुधांशु त्रिवेदी
सुधांशु त्रिवेदी ने पाकिस्तानी प्रतिनिधि की ओर से UNMOGIP यानी भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह के बारे में बात करने के बाद भारत की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने अपने X हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि UNMOGIP अपनी उपयोगिता खो चुका है. शिमला समझौते और उसके बाद LoC यानी नियंत्रण रेखा की स्थापना के बाद UNMOGIP अप्रासंगिक हो गया है.
उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने UNMOGIP के तैनाती पर भटकाने की कोशिश की. दरअसल पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने कहा था कि संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के साथ पाकिस्तान की भागीदारी तब शुरू हुई जब संयुक्त राष्ट्र ने साल 1948 में जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में UNMOGIP के शांति सैनिकों को तैनात किया था. इस पर सुधांशु त्रिवेदी ने कड़ी आपत्ति जताई.
यह भी पढ़ें: CJI DY Chandrachud: ‘सोमवार से बेरोजगार हो जाएंगे वो लोग’, जानें क्यों सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने कही ये बात
भारत UN शांति अभियानों में बड़ा योगदान देने वाला देश
पाकिस्तानी प्रतिनिधि के बयान पर सुधांशु त्रिवेदी ने सख्त अंदाज में कहा कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा ही रहेगा.
बता दें कि सुधांशु त्रिवेदी 12 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं, जो कई कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए संयुक्त राष्ट्र का दौरा कर रहे हैं.
ऐसे में उन्होंने पाकिस्तान का बिना नाम लिए कहा कि हाल के संघर्ष अधिक चुनौतीपूर्ण हैं, क्योंकि इसमें अब आतंक और सशस्त्र समूह भी शामिल हैं, जो स्थिति का लाभ उठा रहे हैं.
उन्होंने दावा किया भारत संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में सबसे बड़ा योगदान दे रहा है. यह जरूरी है कि शांति सैनिकों के खिलाफ अपराध करने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाए और इन अपराधों के लिए उस देश की जवाबदेही तय की जाए.
यह भी पढ़ें: ट्रंप की हत्या की साजिश! ईरान ने बनाया प्लान, कौन है फरहाद शकेरी जिस पर लगा आरोप?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram