PM Modi On Myanmar Earthquake: उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकांउंट पर लिखा कि भारत इस संकट की घड़ी में प्रभावित देशों की हर संभव मदद के लिए तैयार है.
PM Modi On Myanmar Earthquake: आज म्यांमार और थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में जिस तरह भूकंप के तेज झटकों ने जोरदार तबाही मचाई उसे देखकर हर कोई दंग है. भारी मात्रा में इमारतें गिरने से काफी नुकसान होने की संभावना है. 40 से अधिक लोगों के गायब होने की खबरें भी सामने आ रही हैं. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई है. ये इतना शक्तिशाली था कि थाईलैंड के कई क्षेत्रों में सड़कों में भी दरारें आने की खबरें सामने आ रही हैं.
पीएम मोदी ने जताई हालात को लेकर चिंता
पड़ोसी मुल्कों में आई इस तबाही के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकांउंट पर लिखा कि भारत इस संकट की घड़ी में प्रभावित देशों की हर संभव मदद के लिए तैयार है. पीएम ने एक्स पर अपने ट्वीट में लिखा, “मैं सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं. भारत ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. इसी संदर्भ में मैंने सभी संबंधित अधिकारियों को किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहने को निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय को भी निर्देशित किया गया है कि वह म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के संपर्क में रहें.
कहां था भूकंप का केंद्र ?
USGS के अनुसार म्यांमार में तकरीबन 12 बजकर 50 मिनट पर भूकंप आया था. इसका केंद्र सागाइंग से उत्तर पश्चिम में 16 किलोमीटर दूर था. ये पहला झटका था. इसके बाद दूसरा झटका ठीक 12 मिनट के बाद महसूस किया गया. ये थोड़ा हल्की तीव्रता वाला झटका था, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई. दूसरे झटके का केंद्र थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में था जिसकी वजह से वहां भी तेज झटके महसूस किए गए. हालांकि बैंकॉक जिस हिसाब का ऊंची इमारतों वाला शहर है. कोई बड़ी हानि की खबरें सामने नहीं आई हैं.
ये भी पढ़ें..म्यांमार में महसूस हुए तेज भूकंप के झटके, 7.2 की तीव्रता से हिली धरती, बैंकॉक में भी असर