India- Canada Relationship : भारत और कनाडा के बीच एक बार फिर विवाद शुरू गया है. कनाडा ने केंद्रीय गृह मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे देश में खुफिया जानकारी का आदेश दिया. इसका भारत ने खंडन किया है.
02 November, 2024
India- Canada Relationship : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कनाडा के आरोपों को भारत ने बेतुका और निराधार बताया है. भारत सरकार की तरफ से कहा गया है कि इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना हरकतों का द्विपक्षीय संबंधों पर गंभीर परिणाम होंगे. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडाई उच्चायुक्त के प्रतिनिधियों से मिलकर इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की यह टिप्पणी कनाडा के उप-विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन की तरफ से मंगलवार को लगाए आरोपों के बाद आई है, जिसमें कहा गया था कि अमित शाह ने कनाडा के अंदर सिख अलगाववादियों को निशाना बनाकर हिंसा, धमकी और खुफिया जानकारी जुटाने का आदेश दिया था.
कनाडाई उच्चायोग को किया गया तलब
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमने कनाडाई उच्चायोग को तलब किया था. 29 अक्टूबर को ओटावा में पब्लिकली सिक्युरिटी और नेशनल सिक्युरिटी पर स्थायी समिति की कार्यवाही मामले में एक नोटिस सौंपने का काम किया. उन्होंने आगे कहा कि नोट में यह बताया गया कि भारत सरकार उप-मंत्री डेविड मॉरिसन द्वारा समिति के समक्ष भारत केंद्रीय मंत्री अमित पर लगाए गए बेतुके और बेबुनियाद आरोपों का कड़े शब्दों में विरोध किया.
अमेरिका ने आरोपों को बताया चिंताजनक
दरअसल, मामला यह है कि कनाडा ने आरोप लगाया था कि अमित शाह कनाडा में सिख अलगाववादियों को निशाना बनाने की साजिश के पीछे थे. उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन ने एक संसदीय पैनल को बताया था कि उन्होंने वाशिंगटन पोस्ट से कहा कि इन सब साजिशों के पीछे भारत के केंद्रीय मंत्री हैं. वहीं, बुधवार को कनाडा के आरोपों पर अमेरिका ने इसे चिंताजनक बताया. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि कनाडा सरकार की तरफ से लगाए आरोप चिंताजनक है और इस मुद्दे को लेकर कनाडा से परामर्श जारी रखे हुए हैं. हालांकि, भारत की तरफ से स्पष्टता के साथ कहा कि यह आरोप निराधार हैं.
यह भी पढ़ें- BJP-SP के बीच नारों की लड़ाई का मायावती ने दिया करारा जवाब, कहा- BSP के साथ जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram