Home International पाक में इमरान खान के लिए बिछा मौत का जाल! ‘Death Cell’ में आतंकियों की तरह जबरन ठूंसा

पाक में इमरान खान के लिए बिछा मौत का जाल! ‘Death Cell’ में आतंकियों की तरह जबरन ठूंसा

by Divyansh Sharma
0 comment
Imran Khan, Death Cell, Adiala Jail, PTI,

Imran Khan Death Cell In Adiala Jail: इमरान खान को अदियाला जेल में मौत की कोठरी में रखा गया है. अदियाला जेल यातना के लिए बदनाम है.

Imran Khan Death Cell In Adiala Jail: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI यानि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक इमरान खान से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है. इमरान खान को अदियाला जेल में मौत की कोठरी में रखा गया है. PTI से केंद्रीय सूचना सचिव वकास अकरम शेख ने सोमवार को यह दावा किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि किसी को भी इमरान खान से मिलने की भी इजाजत नहीं दी जा रही है. बता दें कि अदियाला जेल यातना और मानवाधिकारों उल्लंघन के लिए बदनाम है.

यातना और क्रूर व्यवहार के बदनाम है जेल

PTI के केंद्रीय सूचना सचिव वकास अकरम शेख ने बताया कि इमरान खान को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल में बने मौत की कोठरी में रखा गया है. साथ ही दावा किया कि कानून इमरान खान से मुलाकात की अनुमति देता है, फिर भी उन्हें एकांत कारावास में रखा गया है. कोर्ट के आदेश के अनुसार छह लोगों को उनसे मिलने की इजाजत है. फिर भी उन्हें किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है.

उन्होंने जोर देकर कहा कि अदालत के आदेशों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है. यह सब इमरान खान को तोड़ने के लिए किया जा रहा है. साथ ही कहा कि उनकी मेडिकल जांच भी नहीं की जा रही है. बता दें कि अदियाला जेल में मौत की कोठरी आतंकियों के लिए बनाई गई है, जो 7×8 फुट की होती है. बता दें कि अदियाला जेल यातना और मानवाधिकारों उल्लंघन के लिए पूरी दुनिया में बदनाम है.

साल 2022 में पाकिस्तान की NCHR यानि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यातना की शिकायत के आधार पर इस जेल की जांच की थी. इस जांच में सामने आया कि जेल के अधिकारी कैदियों के साथ यातना और क्रूर, अमानवीय और अपमानजनक व्यवहार करते हैं. वह कैदियों से जबरन वसूली भी करते हैं. क्षमता से अधिक लगभग 6,000 कैदियों को इस जेल में रखा गया है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका की बादशाहत खत्म! यूक्रेन के लिए यूरोप ने दिखाई ताकत, जानें कैसे रूस को घेरेंगे देश

जुल्फिकार अली भुट्टो को इसी जेल में दी गई फांसी

1970 के दशक के अंत में जनरल जिया-उल-हक के सैन्य शासन के दौरान अदियाला जेल को नरक माना जाता था. मानवाधिकारों के हनन के लिए यह जेल और भी बदनाम हो गया. अदियाला जेल पाकिस्तान के राजनीतिक इतिहास के कुछ सबसे नाटकीय अध्यायों की गवाह रही हैं. इसमें आजादी से पहले स्वतंत्रता संग्राम के कई स्वतंत्रता सेनानियों को भी बंद किया जा चुका है.

रावलपिंडी के गैरीसन शहर में स्थित सबसे अधिक सुरक्षा वाली इस जेल में आम अपराधियों के साथ-साथ देश के कुछ सबसे शक्तिशाली लोगों को भी रखा जा चुका है. अल्लामा मशरीकी को भी यहीं कैद किया जा चुका है. PPP यानि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को 4 अप्रैल, 1979 को इसी जेल में फांसी दे दी गई थी.

अमेरिकी विमान अपहरणकर्ता, मुंबई हमले के आठ संदिग्ध, लश्कर-ए-तैयबा के जकीउर रहमान लखवी, पूर्व प्रधानमंत्री मियां नवाज शरीफ, यूसुफ रजा गिलानी, शाहिद खाकान अब्बासी, पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज, प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ, राष्ट्रपति आसिफ जरदारी, मॉडल अयान अली जैसे हाई-प्रोफाइल लोगों को भी कैद किया गया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: जिहाद के आका पाकिस्तान में ‘धर्म के दुश्मनों’ की एंट्री, एक झटके में ISIS ने उड़ा दी सबकी नींद

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00