Illegal Immigrants in the US : डोनाल्ड ट्रंप लगातार अमेरिका में बसे अवैध प्रवासियों को उनके देश में भेजने के लिए कार्रवाई में लगे हैं और उन्होंने इसमें तेजी लाने के लिए अवैध प्रवासियों को पनामा में भेजा है.
Illegal Immigrants in the US : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) की तरफ से अवैध प्रवासियों को पनामा ने एक होटल में बंधी बनाकर रखा है. अब इनमें से पनामा ने बुधवार को 98 निर्वासितों को अपने डेरियन प्रांत के एक शिविर में भेज दिया है. इस मामले में एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि बीते कुछ सालों में दक्षिण अमेरिका से US सीमा तक जाने वाले प्रवासियों के लिए डेरियन प्रांत मुख्य मार्ग बन गया है. वहीं, दूसरी तरफ डेरियन में भेजे गए निर्वासितों ने स्वेच्छा से अपने देश जाना से मना कर दिया था अब उन्हें वहां जब तक रखा जाएगा तब तक उन्हें कोई देश नहीं मिल जाता है.
अधिकारियों को बोलने से किया मना
वहीं, स्थिति को करीबी से देखने वाले एक अधिकारी ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि उन्हें इस मामले में अधिकारिक रूप से बोलने से साफ मना किया गया है. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में अवैध रूप से बचे प्रवासियों को वापिस उनके देश भेजने की प्रक्रिया में तेजी लाने की कोशिश में लगा हुआ है. एक शिविर में रह रहे लोगों को पनामा सरकार ने हिरासत में लेने से साफ मना कर दिया है. सरकार ने कहा कि फिलहाल वह पुलिस निगरानी में रहने का ऑर्डर दिया गया है और उन्हें बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई है. पनामा की राष्ट्रीय आव्रजन सेवा बुधवार को कहा कि एक चीनी महिला बिना इजाजत लिए होटल से भाग गई थी. लेकिन बाद में अधिकारियों ने बताया कि उस महिला को पकड़ लिया गया.
अमेरिका करेगा पूरा खर्चा
पनामा सरकार अमेरिका और निर्वासितों के देश में पुल का काम करेगा और इसका पूरा खर्च अमेरिका सरकार उठाएगी. इस समझौते की घोषणा अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio) की यात्रा के बाद की गई है. पनामा सरकार इस काम को करवाने के लिए इसलिए मजबूर है क्योंकि जब से डोनाल्ड ट्रंप ने पनामा नहर पर कब्जा करने की बाद कही है तब से पनामा के राष्ट्रपति जोस राउल मुलिनो (President Jose Raul Mulino) दबाव में आ गए हैं और उन्होंने अमेरिका से आने वाली निर्वासितों से भरी फ्लाइट को पनामा में आने की इजाजत दे दी.
यह भी पढ़ें- प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे पांच राज्यों को मिली 1554.99 करोड़ की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता