Hush Money Case : हश मनी केस में दोषी ठहराए जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने बिना शर्त के उन्हें रिहाई दे दी है और अब उनका राष्ट्रपति पद की शपथ के लिए रास्ता साफ हो गया है.
Hush Money Case : डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी जनता ने दूसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए चुना है. 20 जनवरी, 2025 को प्रेसिडेंट की शपथ लेने के बाद वह 47वें राष्ट्रपति बन जाएंगे लेकिन ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के साथ ही अमेरिकी इतिहास में एक बात नई जुड़ने वाली है. वह यह है कि डोनाल्ड ट्रंप को न्यूयार्क की अदालत के फैसले के बाद हश मनी केस में दोषी ठहराया गया था और इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें राहत देने से इन्कार कर दिया था. वह अब एक मात्र ऐसे राष्ट्रपति होंगे जिन्हें क्रिमिनल केस में दोषी ठहराया गया है. फिलहाल उन्हें बिना शर्त के कोर्ट ने रिहा कर दिया है.
जेल जाने से पहले मिली राहत
बताया जा रहा है कि कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप को अनकंडीशनल डिस्चार्ज करने का आदेश दे दिया है और अब ट्रंप को न तो जेल जाना होगा और न ही उन पर कोई जुर्माना लगेगा. लेकिन उनके राजनीतिक करियर पर एक बड़ा धब्बा लग गया है क्योंकि वह अमेरिकी इतिहास में पहले ऐसे राष्ट्रपति होंगे जिनको कोर्ट ने दोषी ठहराया है. हालांकि, राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप को यह अधिकार होगा कि वह खुद को माफ दें सकें. अमेरिकी संविधान में इस बात का प्रावधान है कि कोई शख्स राष्ट्रपति बनने के बाद खुद को माफ कर सकता है. वहीं, अमेरिका के किसी भी राष्ट्रपति ने ऐसा नहीं किया है अगर ट्रंप खुद को माफ करते हैं तो वह इस काम को करने वाले भी पहले राष्ट्रपति होंगे.
इस मामले में पाए गए दोषी
डोनाल्ड पर आरोप था कि उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में प्रचार के समय एक पोर्न स्टार को चुप रहने के लिए अपने वकील के माध्यम से 1 लाख 30 हजार डॉलर की राशि दी थी. इसके बाद जब मामला कोर्ट में गया तो ट्रंप ने कहा था कि उनकी तरफ से ऐसा कुछ नहीं किया गया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मेरे खिलाफ ये सब इसलिए किया जा रहा है क्योंकि मैं राष्ट्रपति चुनाव में किसी भी तरह से जीत न पाऊं. बता दें कि ट्रंप पिछले साल ही इस मामले में दोषी करार दिए गए थे. डैनियल्स ने दावा किया था कि डोनाल्ड ट्रंप उनके साथ रिलेनशिप में थे और इस बात को छिपाने के लिए ट्रंप ने उनको 1,30,000 डॉलर दिए थे.
यह भी पढ़ें- PM Modi France Visit: पीएम मोदी फरवरी में करेंगे फ्रांस का दौरा, AI समिट में लेंगे हिस्सा