Hindu Killed In Pakistan: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के केच जिले के तुरबत इलाके में दो हिंदुओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
Hindu Killed In Pakistan: पाकिस्तान में हिंदूओं पर लगातार हमले जारी हैं. वहीं, पाकिस्तान की सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. दरअसल, पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के केच जिले के तुरबत इलाके में दो हिंदुओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पाकिस्तान पुलिस के मुताबिक आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया है. इस हमले में एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई है.
नकाबपोश हमलावरों ने की फायरिंग
पाकिस्तान पुलिस के मुताबिक पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के केच जिले के तुरबत में संदिग्ध आतंकवादियों इस हत्या को अंजाम दिया है. यह हमला सोमवार की शाम को हुआ है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस में हरी लाल और मोती लाल की मौत हो चुकी है. वहीं, एक अन्य हिंदू शेरो मल घायल हो गए. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हमले में एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई.
DIG अरसलान खोखर के मुताबिक दो मोटरसाइकिलों पर सवार नकाबपोश हमलावरों ने बाजार में एक घर के पास चार लोगों पर गोलियां चला दी. अरसलान खोखर के अनुसार अभी तक किसी भी उग्रवादी या आतंकी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. ऐसे में इसे एक टारगेटेड हमला माना जा रहा है. एक अन्य पुलिस अधिकारी के मुताबिक तीनों ही पाकिस्तान के संपन्न व्यवसायी हैं. ऐसे में पुलिस ने आशंका जताई है कि वह किसी व्यापारिक विवाद का शिकार हो गए हो.
यह भी पढ़ें: Guantanamo Bay: जानें अमेरिका की ‘बदनाम’ जेल की कहानी, जहां भेजे गए अवैध प्रवासी
बलूचिस्तान में लगातार हो रहे हमले
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने घटना पर जानकारी ली है. साथ ही बयान जारी कर इस हमले की निंदा की. उन्होंने इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. बता दें कि बलूचिस्तान में ही एक अलग घटना में हथियारबंद लोगों ने मुहम्मद हयात नामक एक व्यक्ति पर गोली चला दी. इस हमले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय अस्पताल में भेज दिया है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान का बलूचिस्तान प्रांत लंबे समय से अशांत है. बलूचिस्तान में विद्रोही समूह सुरक्षा बलों के जवानों, सुरक्षा प्रतिष्ठानों, नागरिकों और परियोजनाओं पर काम कर रहे चीनी नागरिकों को निशाना बनाते हैं. हालांकि, विद्रोही समूहों ने लंबे समय से गैर-मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों पर शायद ही कभी हमला किया हो.
यह भी पढ़ें: मिडिल-ईस्ट में मचेगी ‘भारी तबाही’! ट्रंप की धमकी पर हमास ने रोकी बंधकों की रिहाई, भड़के नेतन्याहू
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram