Israel-Hezbollah War: प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने IDF को कहा है कि वह लेबनान (Lebanon) के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ाई जारी रखे.
Israel-Hezbollah War: इजराइल ने लेबनान में हिज्बुल्लाह के खिलाफ जंग रोकने से मना कर दिया है. दरअसल, इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने साफ तौर पर कहा है कि सीजफायर की रिपोर्ट गलत है. कार्यालय की ओर से आगे बताया गया कि यह एक अमेरिकी-फ्रांसीसी प्रस्ताव है, जिस पर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने किसी प्रकार की प्रतिक्रिया भी नहीं दी है.
साथ ही जानकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने IDF को कहा है कि वह पूरी ताकत से लड़ाई जारी रखे. वहीं, इसके बाद इजराइली रक्षा बलों ने लेबनान (Lebanon) में हिज्बुल्लाह के खिलाफ ताबड़तोड़ हमले जारी रखे हैं.
हमास के साथ चल रहे युद्ध पर भी दी जानकारी
इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय के X हैंडल पर किए गए एक पोस्ट में इस बात की जानकारी दी गई है. पोस्ट में लिखा है कि युद्ध विराम के बारे में जारी की गई रिपोर्ट गलत है. यह एक अमेरिकी-फ्रांसीसी प्रस्ताव है जिस पर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कोई प्रतिक्रिया भी नहीं दी है. लेबनान में लड़ाई कम करने के कथित निर्देश के बारे में रिपोर्ट सच्चाई के विपरीत है.
कार्यालय के अगले पोस्ट में लिखा कि प्रधानमंत्री ने IDF (Israel Defense Forces) को निर्देश दिया है कि वह उनके सामने रखी गई योजना के अनुसार पूरी ताकत से लड़ाई जारी रखे. वहीं कार्यालय के पोस्ट में गाजा में हमास के साथ चल रहे युद्ध के बारे में भी जानकारी दी गई है. पोस्ट में लिखा है कि गाजा में लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक युद्ध के सभी उद्देश्य पूरे नहीं हो जाते.
यह भी पढ़ें: Vladimir Putin ने किया बड़ा एलान, कहा- Russia पर हमला हुआ तो परमाणु हथियारों से देंगे जवाब
इजराइल का लेबनान में भीषण हमला जारी
वहीं, इजराइली रक्षा बलों ने लेबनान में भीषण हमले करना जारी रखा है. इजराइली रक्षा बलों ने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट में ताजा हमलों की जानकारी दी. पोस्ट में सेना ने बताया कि इजराइली वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने सीरिया-लेबनान सीमा पर स्थित बुनियादी ढांचे पर हमला किया. इसका इस्तेमाल सीरिया से लेबनान में हिज्बुल्लाह को हथियार भेजने के लिए करता था.
सेना ने आगे कहा कि इन हथियारों का इस्तेमाल हिज्बुल्लाह ने इजराइली नागरिकों के खिलाफ किया था. IDF ने एक अन्य X पोस्ट में बताया कि उत्तरी इजराइल में अभी 45 और रॉकेट दागे गए हैं यही कारण है कि हम हिज्बुल्लाह के खिलाफ काम कर रहे हैं. पूरे देश में इजराइली 11 महीनों से बॉम्ब शेल्टर में भाग रहे हैं. IDF ने आगे बताया कि बेका क्षेत्र और दक्षिणी लेबनान में लगभग 75 हिजबुल्लाह के ठिकानों पर IDF ने रात भर सटीक हमला किया.
यह भी पढ़ें: Lebanon पर Israel के हमले से भारत की बढ़ी टेंशन! जानें क्या है इसकी वजह