Hassan Nasrallah Dead: IDF ने यह भी बताया कि हिज्बुल्लाह (Hezbollah) के पास 1 लाख 50 हजार से ज्यादा रॉकेट हैं. इनका उद्देश्य इजराइली नागरिकों को मारना है.
Hassan Nasrallah Dead: हिज्बुल्लाह को बहुत बड़ा झटका लगा है. लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए इजराइली हमले में हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत हो गई है. इस बात की पुष्टि खुद इजराइली रक्षा बलों ने किया है.
बता दें कि शुक्रवार (27 सितंबर) की शाम लेबनान की राजधानी बेरूत में इजराइल (Israel–Hezbollah War) की ओर से बड़ा हमला किया गया था. इजराइल की ओर से किया गया अब तक का यह सबसे बड़ा हमला था.
हिज्बुल्लाह के अंडरग्राउंड केंद्रीय मुख्यालय पर किया हमला
शुक्रवार (27 सितंबर) की शाम लेबनान की राजधानी बेरूत में इजराइल ने अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया था. इजराइली रक्षा बलों (IDF) की ओर से की ओर से X पर किए गए एक पोस्ट में कहा गया कि IDF (Israel Defense Forces) ने बेरूत के दहिएह के सेंटर में स्थित रेजिडेंशियल बिल्डिंग के नीचे बने हिज्बुल्लाह आतंकी संगठन के केंद्रीय मुख्यालय पर सटीक हमला किया. IDF की ओर से दावा किया गया कि हमले के दौरान हसन नसरल्लाह केंद्रीय मुख्यालय में ही मौजूद था.
IDF के प्रवक्ता डैनियल हैगरी ने बताया कि कुछ ही समय पहले इजराइली रक्षा बलों ने हिज्बुल्लाह आतंकी संगठन के केंद्रीय मुख्यालय पर सटीक हमला किया. हमारे लोगों की रक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई की ताकि इजराइली परिवार अपने घरों में सुरक्षित और सुरक्षित रह सके. उन्होंने यह भी बताया कि हिज्बुल्लाह के पास 1 लाख 50 हजार से ज्यादा रॉकेट हैं. इनका उद्देश्य इजराइली नागरिकों को मारना है, इनमें से कुछ को रणनीतिक रूप से नागरिक आबादी के नीचे रखा गया है.
यह भी पढ़ें: Hezbollah के खिलाफ जंग रोकने से Netanyahu का इन्कार, कहा- जारी रखेंगे लड़ाई
मुहम्मद अली इस्माइल-हुसैन अहमद इस्माइल भी मारा गया
IDF की ओर से किए गए एक अन्य पोस्ट में बताया गया कि दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और उनके डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल को इजराइली वायुसेना के एक सटीक हमले में मार गिराया गया. अली इस्माइल इजराइल के खिलाफ कई आतंकी हमलों को निर्देशित करने के लिए जिम्मेदार था. इसमें इजराइल की ओर रॉकेट दागना और बुधवार को मध्य इजराइल की ओर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का दागना शामिल है.
IDF ने आगे कहा कि यह हिज्बुल्लाह के मिसाइल और रॉकेट बल के प्रमुख आतंकी इब्राहिम मुहम्मद कबीसी के साथ-साथ इस इकाई के अन्य वरिष्ठ कमांडरों के खात्मे के बाद हुआ है. इसके बाद IDF ने X पर पोस्ट कर बताया कि हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा. हिज्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद IDF चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जई हलेवी ने कहा कि इजराइल उन सभी लोगों तक पहुंचेगा जो देश और उसके नागरिकों को धमकी देते हैं. हम जानते हैं कि उन तक कैसे पहुंचा जाए.
यह भी पढ़ें: Vladimir Putin ने किया बड़ा एलान, कहा- Russia पर हमला हुआ तो परमाणु हथियारों से देंगे जवाब