28 December 2023
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर छह दशकों की सबसे बड़ी क्षेत्रीय नाकामयाबी को छिपाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होने कहा कि चीनी सैनिक मई 2020 से डेपसांग के मैदानी इलाकों, डेमचोक और पूर्वी लद्दाख के अन्य इलाकों में भारतीय गश्ती दलों को गश्त करने नहीं दे रहे हैं।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि चार सालों से मोदी सरकार अपनी डीडीएलजे नीति ‘नकारो, ध्यान भटकाओ, झूठ बोलो और सही ठहराओ’ के साथ भारत के लिए पिछले छह दशकों की सबसे बड़ी नाकामयाबी को छिपाने की कोशिश कर रही है। उन्होनें कहा कि अब वक्त आ गया है, कि भारत के लोगों को सच बताया जाए और पूछा जाए कि कैसे और कब लद्दाख में यथास्थिति बहाल की जाएगी।
जयराम ने कहा, चीन मानता है कि अगर पीएम को उनकी सफलताओं का गुणगान करने की छूट दी जाती रहेगी, तो वह चीन के जाल में फंसते रहेंगे, और देश से झूठ बोलते रहेंगे कि हमारी सीमा में कोई नहीं घुसा हुआ है।
आपको बता दें कि रमेश ने लद्दाख के नेता कोंचोक स्टेनजिन के एक पोस्ट का हवाला देते हुए एक्स पर लिखा कि लद्दाख में 1962 के चीन-भारत युद्ध के ऐतिहासिक युद्ध स्थल रेजांग ला पर एक स्मारक को चीन के साथ सैनिकों की वापसी के समझौते के तहत सेना ने ध्वस्त कर दिया था।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।