Gautam Adani: अडाणी समूह (Adani Group) के चेयरमैन और देश के दूसरे अमीर उद्योगपति गौतम अडाणी (Gautam Adani) को चार दिन में तीसरा झटका लगा है. USA SEC ने शनिवार को समन भेजा है.
Gautam Adani: आरोपों पर तलब किया गया
अडाणी समूह के संस्थापक और चेयरमैन गौतम अडाणी और उनके भतीजे सागर को अमेरिकी एसईसी (Securities and Exchange Commission) ने उन पर लगे आरोपों पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए तलब किया है.
Gautam Adani: कॉट्रैक्ट हासिल करने रिश्वत देने का आरोप
अडाणी और उनके भतीजे पर सौर ऊर्जा कॉट्रैक्ट हासिल करने के लिए 26.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर (2,200 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने में शामिल होने का आरोप है.
Gautam Adani: 21 दिनों के भीतर देना होगा जबाव
Gautam Adani: अडाणी के अहमदाबाद के शांतिवन फार्म हाउस और उनके भतीजे सागर के इसी शहर में बोदकदेव आवास पर समन भेजकर 21 दिनों के भीतर एसईसी को जवाब देने के लिए कहा गया है.
Gautam Adani: शिकायत का जवाब देना होगा
न्यूयॉर्क पूर्वी डिस्ट्रिक कोर्ट के जरिए से 21 नवंबर को भेजे गए नोटिस में कहा गया है, ”इस समन की तामील के 21 दिनों के भीतर आपको एसईसी को शिकायत का जवाब देना होगा.
Gautam Adani: जवाब नहीं दिया तो होगी कार्रवाई
इसमें कहा गया है, ”यदि आप जवाब देने में विफल रहते हैं, तो शिकायत में मांगी गई राहत के लिए आपके खिलाफ निर्णय लिया जाएगा. आपको अपना जवाब या प्रस्ताव भी कोर्ट में दाखिल करना होगा.
Gautam Adani: न्यूयॉर्क की कोर्ट में मुकदमा
गौतम अडाणी और उनके भतीजे सागर सहित सात प्रतिवादी, जो समूह की रिन्यूएबल एनर्जी यूनिट अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में निदेशक हैं, पर बुधवार को न्यूयॉर्क की कोर्ट में मुकदमा शुरू हुआ.