Home International गगनयान मिशन के लिए NASA के साथ जाएगा ISRO का एक गगनयात्री, भारत-अमेरिका के बीच हुआ है समझौता

गगनयान मिशन के लिए NASA के साथ जाएगा ISRO का एक गगनयात्री, भारत-अमेरिका के बीच हुआ है समझौता

by Live Times
0 comment
गगनयान मिशन के लिए NASA के साथ जाएगा ISRO का एक गगनयात्री, भारत, अमेरिका के बीच हुआ है समझौता

Gaganyaan Mission : ISRO और NASA साथ मिलकर गगनयान मिशन की तैयारी कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष मिशन के लिए 4 लोगों का चयन किया गया है.

27 July, 2024

Gaganyaan Mission : इंटरनेशनल स्पेस सेंटर में जल्द ही भारत अपना पहला यात्री भेजेगा. लोकसभा में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि गगनयान मिशन के लिए ट्रेनिंग लेकर 4 अंतरिक्ष यात्रियों में से एक नासा (NASA) के साथ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) की यात्रा करेगा. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अमेरिकी फर्म के साथ अंतरिक्ष उड़ान के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. वहीं, एक साल पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) अमेरिकी यात्रा पर गए जो बाइडेन (Joe Biden) के साथ ISS के सहयोग पर चर्चा हुई थी.

एक्सिओम कंपनी का है संयुक्त मिशन

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए ISRO और NASA एक संयुक्त मिशन पर काम कर रहे हैं. अमेरिका की एक प्राइवेट कंपनी एक्सिओम स्पेस का यह एक संयुक्त मिशन है. हाल ही में इसरो ने एक्सिओम स्पेस पर साइन किए थे. चौथा प्राइवेट गगनमिशन अगस्त 2024 में कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि भारत के अंतरिक्ष यात्री बोर्ड चार अंतरिक्ष यात्रियों का सेलेक्शन किया था. जितेंद्र सिंह ने कहा कि चारों अंतरिक्ष यात्रियों ने रूस अंतरिक्ष उड़ान के बुनियादी मॉड्यूल में ट्रेनिंग ली थी. वर्तमान में अंतरिक्ष यात्री गगनयान मिशन के लिए बेंगलुरु स्थित इसरो के अंतरिक्ष यात्री प्रशिक्षण सुविधा (ATF) में प्रशिक्षण ले रहे हैं.

प्रशिक्षण के दो सेमेस्टर का कार्य हुआ पूरा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गगनयात्री के प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीन सेमेस्टर में दो पूरे हो चुके हैं , जबकि स्वतंत्र प्रशिक्षण सिमुलेटर (Independent training simulators) और स्टैटिक मॉकअप सिमुलेटर (Static Mockups Simulator) को लगभग तैयार कर लिया गया है. साथ ही प्रक्षेपण के लिए ह्यूमन रेटिंग के लिए ठोस, द्रव और क्रायोजेनिक इंजन सहित प्रणोदन प्रणाली के चरणों का जमीनी परीक्षण का कार्य भी पूरा कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें- Niti Aayog Meeting : पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली मीटिंग में ममता तमतमाईं, मीडिया से बातचीत में कहा- यह मेरा अपमान

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00