Home International क्या आप ट्रंप की इन चार वंडर विमेन्स के बारे में जानते हैं, जानिए किसको मिली कौन सी जिम्मेदारी

क्या आप ट्रंप की इन चार वंडर विमेन्स के बारे में जानते हैं, जानिए किसको मिली कौन सी जिम्मेदारी

by Rashmi Rani
0 comment
क्या आप ट्रंप की इन चार वंडर वुमेन्स के बारे में जानते हैं, जानिए किसको मिली कौन सी जिम्मेदारी

Donald Trump : हवाई की पूर्व सांसद तुलसी गबार्ड की जिनको ट्रंप ने राष्ट्रीय खुफिया विभाग का निदेशक बनाया है. तुलसी गबार्ड अमेरिका की पहली हिंदू सांसद हैं.

Donald Trump : डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस पहुंचाने में कई महत्वपूर्ण महिला नेताओं ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. इनमें से कुछ नाम तो चर्चा में हैं, कैनेडी जूनियर और हल्क होगन का नाम तो सब ने सुना होगा, लेकिन ट्रंप की टीम की वंडर वुमेन्स के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं तो आइए उनकी टीम की चार प्रमुख महिलाओं के बारे में आपको बताते हैं.

पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड

सबसे पहले बात करते हवाई की पूर्व सांसद तुलसी गबार्ड की जिनको ट्रंप ने राष्ट्रीय खुफिया विभाग का निदेशक बनाया है. तुलसी गबार्ड अमेरिका की पहली हिंदू सांसद हैं. उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी छोड़ रिपब्लिकन पार्टी का हाथ थामा था. तुलसी गबार्ड ने राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया था. बता दें कि 2022 में तुलसी गबार्ड ने डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी. पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ उन्होंने हमेशा आवाज उठाई है.

ट्रंप की कट्टर समर्थक हैं एलिस स्टेफैनिक

एलिस स्टेफैनिक को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के पद पर नियुक्त किया गया है. एलिस स्टेफैनिक ट्रंप की कट्टर समर्थक हैं. इससे पहले भी राष्ट्रपति बुश के कार्यकाल में वो महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी हैं. एलिस स्टेफैनिक डोनाल्ड ट्रंप की बेहद करीबी और भरोसेमंद मानी जाती हैं. 2019 में महाभियोग के दौरान भी वह ट्रंप के साथ थीं. इसके साथ ही वो इजरायल की भी समर्थक हैं.

डकोटा की पहली महिला गवर्नर क्रिस्टी नोएम

डोनाल्ड ट्रंप की तीसरी वंडर वुमेन क्रिस्टी नोएम हैं, जिन्हें ट्रंप ने अपने कार्यकाल में होमलैंड सिक्योरिटी मिनिस्टर बनाया है. बता दें कि क्रिस्टी नोएम डकोटा की गवर्नर भी हैं. साल 2018 में वो दक्षिण डकोटा की पहली महिला गर्वनर बनीं थीं. उस समय डोनाल्ड ट्रंप ने उनका समर्थन किया था. अपने धाकड़ अंदाज के लिए क्रिस्टी नोएम जानी जाती हैं. सीमा सुरक्षा, साइबर खतरों, आतंकवाद और अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां क्रिस्टी नोएम के कंधों पर हैं.

चीफ ऑफ स्टाफ बनी सूजी वाइल्स

सूजी वाइल्स को डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर नियुक्त किया है. चीफ ऑफ स्टाफ बनने वाली सूजी वाइल्स पहली महिला हैं. डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि 2016 और 2020 में उन्होंने चुनाव अभियानों में काफी मदद की थी. डोनाल्ड ट्रंप की करीबीयों में से सूजी वाइल्स एक हैं. अपने राजनीतिक समझ और इनोवेटिव रणनीतिकारों के लिए सूजी वाइल्स जानी जाती हैं. डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उनके नेतृत्व में आयोजित अभियान को बहुत सम्मान मिला है.

यह भी पढ़ें : Bomb Threat : इंडिगो की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00