Home International दुनिया में बिलियनेयर्स की लिस्ट हुई जारी, एक बार फिर टॉप पर पहुंचे Elon Musk; देखें Top-10 में कौन-कौन शामिल

दुनिया में बिलियनेयर्स की लिस्ट हुई जारी, एक बार फिर टॉप पर पहुंचे Elon Musk; देखें Top-10 में कौन-कौन शामिल

by Sachin Kumar
0 comment
Forbes 2025 top 10 Billionaires list world richest

Forbes 2025 Billionaires list : दुनिया की सबसे प्रसिद्ध मैगजीन फोर्ब्स बिलियनेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में एक बार फिर एलन मस्क ने बाजी मार ली है. जानिए इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.

Forbes 2025 Billionaires list : विश्व में बिजनेस के क्षेत्र में अपनी पहचान बनानी वाली फोर्ब्स (Forbes) मैग्जीन साल में 8 बार पब्लिश होती है. इसमें फाइनेंस, इंडस्ट्री, मार्केटिंग के साथ टेक्नोलॉजी, कम्युनिकेशन, साइंस, राजनीति और लॉ के क्षेत्रों में आर्टिकल लिखे जाते हैं. इसी कड़ी में साल 2025 में दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों की लिस्ट जारी हुई है. बिलियनेयर्स की सूची में एलन मस्क एक बार फिर टॉप पर कब्जा जमाने में कामयाब हुए हैं. देखिए टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में किस-किसको जगह मिली है…

एलन मस्क

फोर्ब्स के मुताबिक 433.9 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) हैं. यह टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक हैं.

जेफ बेजोस

दूसरे नंबर पर 239.4 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ जेफ बेजोस (Jeff Bezos), वह अमेजन कंपनी के मालिक है जिसका मुख्य काम ऑनलाइन ऑर्डर करवाने के बाद लोगों के घर पर सामान मुहैया कराने का है.

मार्क जुकरबर्ग

Facebook के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) 211.8 बिलियन डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर विराजमान है.

लैरी एलिसन

ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन (Larry Ellison) 204.6 बिलियन डॉलर के साथ चौथे स्थान पर हैं. वह ओरेकल कंपनी के 40 फीसदी हिस्सेदार हैं. उन्होंने ओरेकल सॉफ्टवेयर कंपनियों के अधिग्रहण के माध्यम से विकास किया है.

बर्नार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली

LVMH के मालिक बर्नार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली (Bernard Arnault and Family) की कुल संपत्ति 181.3 बिलियन डॉलर है, इतनी संपत्ति होने के साथ ही वह पांचवें स्थान पर मौजूद हैं और वह फ्रांस के रहने वाले हैं.

लैरी पेज

गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज (Larry Page) के पास 161.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति है और वह दुनिया में बिलियनेयर्स की लिस्ट छठे स्थान पर काबिज हैं.

सर्गेई ब्रिन

गूगल के दूसरे सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) 154.0 बिलियन डॉलर की संपत्ति है और वह सातवें स्थान पर हैं.

वॉरेन बफेट

एमिनेंट इनवेस्टर्स और बर्कशायर हैथवे के मालिक वॉरेन बफेट (Warren Buffett) के पास 146.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति है और आठवें स्थान पर मौजूद हैं.

स्टीव बाल्मर

माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व CEO स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer) के पास 126.0 बिलियन की संपत्ति है और वह अमीरों की सूची में 9वें स्थान पर है.

जेन्सेन हुआंग

बिलियनेयर्स की लिस्ट में एक मात्र ताइवेनी अरबपति NVIDIA के संस्थापक जेन्सेन हुआंग (Jensen Huang) की कुल संपत्ति 120.2 बिलियन डॉलर है और वह 10वें स्थान पर जगह बनाने में कामयाब हुए हैं.

यह भी पढ़ें- ‘हम एकतरफा कार्रवाई का करेंगे कड़ा विरोध’, QUAD देशों ने दी चीन को सीधी चेतावनी

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00