Earthquake In Japan: जापान की क्योडो न्यूज एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता 6.9 बताई है. साथ ही कहा है कि जापान के मियाजाकी में 20 सेमी तक ऊंचाई तक सुनामी देखी गई.
Earthquake In Japan: तिब्बत के बाद अब जापान में बहुत बड़ा भूकंप आया है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 मापी गई है. इस भूकंप के बाद जापान में सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई है. जापान की क्योडो न्यूज एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता 6.9 बताई है. साथ ही कहा है कि मियाजाकी में 20 सेमी सुनामी देखी गई. भूकंप का केंद्र क्यूशू के मियाजाकी में बताया जा रहा है. अभी तक किसी जानमाल के हानि की खबर सामने नहीं आई है.
दक्षिण-पश्चिमी जापान में था भूकंप का केंद्र
जापान की क्योडो न्यूज एजेंसी के मुताबिक भूकंप सोमवार को दक्षिण-पश्चिमी जापान में आया है. भूकंप के तेज झटकों को देखते हुए जापान के मियाजाकी और कोचि प्रान्तों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि रात 9:19 बजे आए भूकंप की तीव्रता मियाजाकी प्रांत के कुछ हिस्सों में जापानी भूकंपीय पैमाने पर 5 मापी गई. इसके साथ ही यह भूकंप जापान का मौसम विभाग नानकाई गर्त में आए भयंकर भूकंप से होने वाले किसी भी तरह के नुकसान की जांच करेगा.
यह भी पढ़ें: सीमा पर फेंसिंग लगाने से क्यों भड़का बांग्लादेश, जानें क्या है पर्दे के पीछे की पूरी कहानी
तिब्बत के टिंगरी काउंटी में फिर आया भूकंप
वहीं, न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के हवाले से बताया कि सोमवार को तिब्बत के टिंगरी काउंटी में 4.9 और 5.0 तीव्रता के दो भूकंप आए हैं. बता दें कि इससे पहले तिब्बत के टिंगरी काउंटी में 6-7 जनवरी को 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था. जोरदार भूकंप के कारण 126 लोगों की मौत हो गई थी. इस भूकंप के बाद 4.4 तीव्रता तक के 150 से अधिक झटके महसूस किए गए थे. भूकंप के बाद टिंगरी काउंटी और शिगास्ते शहर में कई इमारतें जमींदोज हो गई.
इलाके में 1,500 से ज्यादा अग्निशमन कर्मियों और बचावकर्मियों को राहत और बचाव के लिए भेजा गया था. तिब्बत में आए इस जोरदार भूकंप ने सैकड़ों लोगों की जान के अलावा पूरे बुनियादी ढांचे को तबाह कर दिया था. इस हादसे में कई लोग लापता हो गए थे. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि पड़ोसी देश नेपाल और भारत के कई शहरों में भी इमारतें हिल गई थी.
यह भी पढ़ें: तिब्बत में भूकंप ने मचाई तबाही! 126 लोगों की हुई मौत, सौ से ज्यादा आफ्टरशॉक ने भी डराया