Donald Trump-Vladimir Putin Talk: यह बड़ा रहस्य बन गया है कि डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन अपनी बातचीत को इतना गुप्त क्यों रख रहे हैं.
Donald Trump-Vladimir Putin Talk: रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध को रोकने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बहुत बड़ी पहल की है. उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन फोन पर बातचीत की है. उन्होंने शुक्रवार को अमेरिकी एयरफोर्स वन विमान में न्यूयॉर्क पोस्ट को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है.
हालांकि, इस दौरान उन्होंने यह नहीं बताया कि व्लादिमीर पुतिन और उनके बीच क्या बातचीत हुई है. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने और व्लादिमीर पुतिन ने कितनी बार बात की है, तो इस पर उन्होंने कुछ नहीं बताया. ऐसे में यह बड़ा रहस्य बन गया है कि डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन अपनी बातचीत को इतना गुप्त क्यों रख रहे हैं.
क्रेमलिन के प्रवक्ता ने नहीं किया खंडन
रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी के मुताबिक क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने भी इस मामले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह न तो इस खबर की न तो पुष्टि कर सकते हैं और न ही खंडन कर सकते हैं. ऐसे में यह रहस्य और गहरा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन अपनी बातचीत को क्यों गुप्त रख रहे हैं. बता दें कि पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद भी यह जानकारी सामने आई थी कि डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर बातचीत की है.
न्यूयॉर्क पोस्ट ने ही इस बात की जानकारी दी थी. साथ ही कहा था कि इस दौरा दोनों ने रूस-यूक्रेन संघर्ष को खत्म करने पर चर्चा की थी. हालांकि, रूस या अमेरिका की ओर से इस तरह की बातचीत पर कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं दी गई है. क्रेमलिन की वेबसाइट के मुताबिक आखिरी बार 23 जुलाई, 2020 को आधिकारिक रूप से डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर बातचीत की थी.
COVID-19 टेस्टिंग किट रूस भेजने का आरोप
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार व्लादिमीर पुतिन से बातचीत करने की इच्छा जाहिर की है. ऐसे में पिछले लंबे समय से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ डोनाल्ड ट्रंप के संबंधों पर सवाल उठते रहे हैं. वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार बॉब वुडवर्ड ने पिछले साल अपनी किताब ‘वॉर’ में व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप के संबंधों पर बड़ा खुलासा किया था. किताब में दावा किया गया था कि व्लादिमीर पुतिन के साथ डोनाल्ड ट्रंप काफी अच्छे दोस्त हैं.
राष्ट्रपति पद छोड़ने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन के साथ कम से कम सात बार निजी तौर पर फोन पर बातचीत की है. साथ ही उन्होंने गुप्त रूप से रूस को COVID-19 टेस्टिंग किट भी भेजे थे. डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और दामाद जेरेड कुशनर पर भी रूसी अधिकारियों के साथ गुप्त बातचीत करने का मामला शामिल है. साल 2018 में फिनलैंड के हेलसिंकी में डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की गुप्त बैठक पर अभी रहस्य बरकरार है.
यह भी पढ़ें: नॉर्थ कोरिया के तानाशाह की सनक! परमाणु हथियारों के लिए किया बड़ा एलान; टेंशन में US
चीनी राष्ट्रपति पर भी लगते हैं इस तरह के आरोप
वहीं, साल 2019 में जापान के ओसाका में G-20 शिखर सम्मेलन में डिनर के व्लादिमीर दौरान पुतिन के साथ हुई उनकी अनियोजित बातचीत का भी खुलासा नहीं हो पाया है. इस दौरान ट्रम्प के साथ कोई दुभाषिया नहीं था. अमेरिकी मीडिया ने दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप ने इन बातचीत को छिपाने के लिए असाधारण हद तक चले गए. दरअसल, दावा किया जाता है कि रूस ने अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप किए हैं. साथ ही डोनाल्ड ट्रंप पर अमेरिका की विदेश नीति को भी कमजोर करने का आरोप लग चुका है. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप ने बॉब वुडवर्ड को मनगढ़ंत कहानियां बनाने वाला बताया था और कहा था कि ट्रंप डिरेंजमेंट सिंड्रोम से पीड़ित हैं.
डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर दौरान के अलावा कुछ अन्य देशों के नेताओं पर इस तरह के आरोप लगते रहे हैं. इसमें चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन का भी नाम शामिल है.डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर दौरान के अलावा कुछ अन्य देशों के नेताओं पर इस तरह के आरोप लगते रहे हैं. इसमें चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन का भी नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें: US की नाक के नीचे ईरान ने किया खेल! हमास के लीडर्स से मिले खामेनेई; दे दी बड़ी धमकी
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram