Donald Trump Slams Zelensky : डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई बहस अंतरराष्ट्रीय मीडिया में चर्चा हो रही है. मामला यह है कि व्हाइट हाउस में दोनों नेताओं के बीच बातचीत थोड़ी ही देर में बहस में बदल गई.
Donald Trump Slams Zelenskyy: रूस-यूक्रेन में जारी जंग के बीच वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) अमेरिका पहुंचे और यहां पर उन्होंने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) और उप राष्ट्रपति जेडी वेंस (Vice President JD Vance) से मुलाकात की. दोनों देशों के नेताओं के बीच बातचीत देखते ही देखते हुए बहस में बदल गई. जेलेंस्की के लिए यह मुलाकात काफी शर्मिंदगी वाली रही क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वेंस ने उनको ओवल ऑफिस में काफी सुना दिया. इसके बाद से ही यह मुद्दा राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बना हुआ है. वहीं, जेलेंस्की के व्हाइट हाउस से निकलने के बाद यूक्रेन के लोगों ने अपने राष्ट्रपति को देश के हितों के रक्षक के रूप में स्वीकार किया.
जेलेंस्की को यूक्रेनवासियों ने दिया समर्थन
डोनाल्ड ट्रंप और वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच हो रही बातचीत थोड़ी ही देर में शोरगुल में तब्दील हो गई. इस बहस के बाद यह जरूर निश्चित हो गया है कि तीन साल चल रहे युद्ध में जिस तरह से अमेरिका ने आर्थिक और हथियारों से मदद की थी वो अब जारी रहना थोड़ा मुश्किल होगा. इस बहस के साथ रूसी नेताओं को काफी शांति मिली होगी क्योंकि जेलेंस्की को अमेरिका की तरफ से पिछली सरकार में समर्थन मिलता रहा है वो अब नहीं मिल रहा है. लेकिन शुक्रवार को जेलेंस्की और ट्रंप के बीच हुई बहस से यूक्रेनवासी काफी बेपरवाह दिखे क्योंकि उन्होंने शक्तिशाली नेताओं की फटकार के बाद भी जेलेंस्की को दृढ़ता से लड़ाई करते हुए देखा. कीव में सेवानिवृत्त 67 वर्षीय नतालिया सेरहिएन्को ने कहा कि उन्हें लगता है कि यूक्रेनवासी वाशिंगटन में अपने राष्ट्रपति जेलेंस्की की तरफ से जो बात कही गई है उसे पूरी तरह से स्वीकार किया है.
समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए पहुंचे थे
यूक्रेनी जनता ने कहा कि जेलेंस्की और ट्रंप के बीच गर्मजोशी भरी बैठक और बातचीत हुई. इस दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति देश के हितों का लगातार बचाव करते हुए दिखे. बता दें कि व्हाइट हाउस में दोनों देशों के बीच हुई बातचीत का मुख्य उद्देश्य द्विपक्षीय समझौता करना था जो यूक्रेन के पुनर्निर्माण के लिए एक संयुक्त निवेश कोष स्थापित करना था. यह समझौता युद्ध को शांत करना और आने वाले वर्षों में अमेरिका-यूक्रेन के बीच अर्थव्यवस्था को लेकर एक संभावित कदम उठाना है. लेकिन बहस होने के बाद जेलेंस्की व्हाइट हाउस से बिना किसी समझौते पर हस्ताक्षर किए निकल गए. साथ ही इस बातचीत के बाद लग रहा है कि यूक्रेन युद्ध में अमेरिका से अब ज्यादा दिन तक आर्थिक सहायता नहीं ले पाएगा. लेकिन जब यूक्रेनी नेता अमेरिका से खाली हाथ लौटे तो उनका देश के लोगों ने अपार समर्थन दिया.
यह भी पढ़ें- ‘डील करो वरना…’ राष्ट्रपति ट्रंप और VP जेडी वेंस ने ‘जेलेंस्की’ को लगाई फटकार, जानें क्यों बिगड़ी बात!