Donald Trump Oath Ceremony : डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले अपने समर्थकों को औपचारिक रूप से संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैं देश के हर संकट को दूर करने के लिए तेज गति से काम करूंगा.
Donald Trump Oath Ceremony : नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) आज (सोमवार) प्रेसिडेंट पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण से पहले कई औपचारिक कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है और ट्रंप ने शपथ से कुछ घंटे पहले अपने समर्थकों और देशवासियों से वादा किया कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका के सामने आने वाले हर संकट को दूर करने के लिए ऐतिहासिक और तेज गति से काम करेंगे. कैपिटल वन एरिना में ट्रंप ने कहा कि कल से मैं ऐतिहासिक गति और पूरी शक्ति के साथ काम करूंगा.
अमेरिकी इतिहास के बने दूसरे व्यक्ति
वहीं, अपने व्यस्त कार्यक्रमों से भरे दिन में ट्रंप अपने हजारों समर्थकों को संबोधित करने पहुंचे जिसको उन्होंने ‘विजय रैली’ बताया. विजय उत्सव के लिए 20,000 की क्षमता वाले ‘मेक अमेरिका ग्रेट’ में संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम अपने देश को पहले से अधिक महान बनाने की ओर अग्रसर है. साथ ही हम कल (20 जनवरी, 20225) अपने देश का एक बार फिर गौरव लौटाने जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका में पतन के 4 सालों का दौर बीत चुका है. बात दें कि ट्रंप अपनी प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार कमला हैरिस को हराकर चार साल के अंतराल के बाद अमेरिकी इतिहास के दूसरे राष्ट्रपति बन गए हैं.
भ्रष्ट और असफल प्रशासन का अंत
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अपने उद्घाटन भाषण में जिन सीमा सुरक्षा उपायों के बारे में रूपरेख प्रस्तुत करेंगे वह हमारी सीमाओं को बहाल करने के लिए दुनिया में अब तक देख गए सबसे व्यापक प्रयास होंगे. साथ ही उन्होंने डेमोक्रेट खेमे से अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बाइडेन पर निशाना साधा और कहा कि हम हमेशा के लिए एक ऐसे प्रशासन को खत्म करने जा रहे हैं जो सबसे ज्यादा असफल और भ्रष्ट था. ट्रंप ने आगे कहा कि आप लोग जरा कल्पना कीजिए कि व्हाइट हाउस में 4 साल बीतने के बाद हम कितनी अच्छी चीजें हासिल करने जा रहे हैं.
क्या-क्या होंगे कार्यक्रम?
- कैपिटल तक जुलूस
- राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह
- उपराष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह
- निवर्तमान अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का सम्मानपूर्वक विदाई
- हस्ताक्षर समारोह (नया राष्ट्रपति नामांकन, ज्ञापन, घोषणाओं या कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करना शामिल)
- उद्घाटन भाषण
- उद्घाटन लंच
- पास इन रिव्यू (राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पेंसिल्वेनिया एवेन्यू से व्हाइट हाउस तक परेड का नेतृत्व करने से पहले सैन्य टुकड़ियों की समीक्षा करते हैं)
यह भी पढ़ें- Mahakumbh: महाकुंभ के सेक्टर 19 में लगी भीषण आग, पूरा इलाका सील; फायर बिग्रेड ने पाया काबू