America News : जस्टिन ट्रूडो ने विपक्ष पार्टियों की तरफ से भारी विरोध के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया भी सामने आई है जो काफी चर्चा में बनी हुई है.
America News : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आखिरकार अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पिछले कुछ दिनों से उनके खिलाफ माहौल बन रहा था लेकिन वह उससे निपटने में नाकामयाब रहे और कयासों के बीच उन्होंने फाइनली प्रधानमंत्री पद को बाय-बाय कर दिया. विपक्षी पार्टियों के सांसदों के अलावा जस्टिन ट्रूडो की खुद की लिबरल पार्टी ने कई मौके पर उनका विरोध करना शुरू कर दिया था. इसी बीच अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड का भी रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कनाडा को संयुक्त राज्य अमेरिका का 51वां राज्य बनाने का प्रस्ताव दोहराया है.
व्यापार घाटा और सब्सिडी नहीं देगा USA!
साल 2017-2021 के बीच अपने कार्यकाल के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के जस्टिन ट्रूडो के साथ कभी अच्छे संबंध नहीं रहे. 5 नवंबर को अपनी चुनावी जीत और ट्रूडो से मिलने के बाद से ही कनाडा को संयुक्त राज्य अमेरिका का 51वां राज्य बनाने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कई बार अपने सोशल हैंडल पर जिक्र किया है कि कनाडा में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको अमेरिका का 51वां राज्य बनना है. उन्होंने कहा कि अब अमेरिका बड़े पैमाने पर व्यापार घाटे और सब्सिडी को सहन नहीं कर सकता है और इसके लिए कनाडा को जरूरत है इसलिए यही वजह थी कि ट्रूडो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
कनाडा पर नहीं लगेगा टैरिफ
बता दें कि अगर कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य बन जाता है तो उस पर कोई टैरिफ नहीं होगा, टैक्स बहुत कम हो जाएंगे और रूसी-चीनी जहाजों से भी काफी सुरक्षित महसूस करेगा. साथ ही वह महान राष्ट्र का हिस्सा भी बन जाएगा. ट्रूडो के इस्तीफे के बाद फिलहाल ट्रंप के प्रस्ताव पर कोई उनकी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. इसके अलावा ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर टोरंटो अमेरिका के साथ अपनी दक्षिणी सीमा से अवैध ड्रग्स और अवैध प्रवासियों को नहीं रोकता है तो वह कनाडाई आयात पर 25 फीसदी प्रतिशत टैक्स लगा देंगे.
यह भी पढ़ें- असैन्य परमाणु सहयोग को लेकर अमेरिका की बड़ी घोषणा, जानें क्यों हो सकता है भारत के लिए अहम