Donald Trump Gaza plan: इजराइल के रक्षा मंत्री ने इजराइल काट्ज ने IDF यानि इजराइल रक्षा बलों को प्लान बनाने का निर्देश जारी कर दिया है.
Donald Trump Gaza plan: अमेरिका की सत्ता संभालने के बाद में डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पट्टी पर कब्जा करने की इच्छा जताई है. अब उनके फैसले पर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने काम शुरू कर दिया है. इजराइल के रक्षा मंत्री ने इजराइल काट्ज ने IDF यानि इजराइल रक्षा बलों को प्लान बनाने का निर्देश जारी कर दिया है. डोनाल्ड ट्रंप और बेंजामिन नेतन्याहू के इस प्लान से मिडिल-ईस्ट में तनाव बढ़ सकता है, क्योंकि कई देशों ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है.
इजराइल के रक्षा मंत्री ने दिए सेना को आदेश
दरअसल, इजराइल के रक्षा मंत्री ने इजराइल काट्ज ने अपने X हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि मैंने IDF को एक योजना तैयार करने का निर्देश दिया है. इस योजना के तहत गाजा का कोई भी निवासी गाजा से जाना चाहता है, उसे जाने की जाने की अनुमति है. उन्होंने दावा किया कि हमास ने गाजा के निवासियों को मानव ढाल, आतंकी ढांचे का निर्माण और उन्हें बंधक बना रखा है. अब उनको गाजा से जाने को रोक रहा है.
उन्होंने बताया कि लैंड क्रॉसिंग के साथ ही समुद्र और हवाई मार्ग से उन्हें जहां जाना होगा, उसके लिए व्यवस्था की जाएगी. स्पेन, आयरलैंड, नॉर्वे और अन्य देशों पर इजराइल के खिलाफ झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह गाजा के लोगों को अपने क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति देने के लिए बाध्य हैं. अगर वह मना करते हैं तो उनका पाखंड उजागर हो जाएगा. डोनाल्ड ट्रंप के प्लान का स्वागत करते हुए कहा कि उनका प्लान गाजा के लिए बेहतर है. इजराइल के रक्षा मंत्री ने इजराइल काट्ज के इस बयान से साफ है कि अमेरिकी सरकार जल्द ही गाजा पट्टी पर कब्जा कर सकती है. ऐसे में अरब देशों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
"The U.S. will take over the Gaza Strip, and we will do a job with it, too." –President Donald J. Trump pic.twitter.com/aCqLl9Gwwn
— President Donald J. Trump (@POTUS) February 5, 2025
यह भी पढ़ें: आंखों में डर, हाथ-पैर में हथकड़ी…भारतीयों की वतन वापसी का वीडियो देखकर हैरान हो जाएंगे
सऊदी अरब के बाद जॉर्डन ने किया विरोध
मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद ही सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने कड़ा एतराज जताया था. विदेश मंत्रालय क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के हवाले से कहा कि सऊदी अरब पूर्वी यरुशलम को अपनी राजधानी के साथ फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना के लिए प्रयास जारी रखेगा. इसके बिना इजराइल के साथ कभी राजनयिक संबंध स्थापित नहीं करेगा. साथ ही कब्जे पर विरोध करने की भी बात कही. इसके बाद जॉर्डन की भी कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है.
जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि वह गाजा में कब्जा और फिलिस्तीनियों को हटाने के किसी भी प्रयास को अस्वीकार करते हैं. अमेरिका के दोस्त ब्रिटेन ने भी कहा कि वह इस प्रस्ताव का विरोध करेंगे. ब्रिटेन के विदेश कार्यालय की मंत्री एनेलिसे डोड्स ने कहा कि वह गाजा पट्टी से लोगों को हटाने के किसी भी प्रयास का विरोध करेगा. ऐसे में तय माना जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के इस फैसले से मिडिल-ईस्ट में तनाव फिर से बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप के साथ नेतन्याहू ने ईरान के लिए खड़ी की मुश्किल, डरे पेजेशकियन, दिखाई रूसी हथियारों की ताकत
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram