Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि दो पड़ोसियों कनाडा और मेक्सिको को हम सब्सिडी दे रहे हैं, तो इन दोनों देशों को अमेरिका में शामिल हो जाना चाहिए.
Donald Trump: अगले साल जनवरी में डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका की सत्ता संभालने वाले हैं. इससे पहले उन्होंने कनाडा और मेक्सिको को लेकर बहुत बड़ा बयान दे दिया है. इससे टेंशन बढ़ गई है.
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि दो पड़ोसियों कनाडा और मेक्सिको को हम सब्सिडी दे रहे हैं, तो इन दोनों ही देशों को अमेरिका में शामिल हो जाना चाहिए.
अवैध प्रवासियों को लेकर भी गरमाया मुद्दा
दरअसल, अमेरिका में अवैध प्रवासियों का मुद्दा गहराता ही जा रहा है. इसे लेकर रविवार को अमेरिकी चैनल NCB न्यूज के टॉक शो में डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको पर कई गंभीर आरोप लगाए. अवैध प्रवासियों को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बिजनेस पर भारी टैरिफ लगाने की धमकी दी है. उन्होंने दावा किया कि कनाडा और मेक्सिको से हमारे देश में लाखों लोग आ रहे हैं.
उन्होंने जोर देकर कहा कि मैंने मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से कहा है कि अवैध प्रवासियों को नहीं रोका गया, तो मैं दोनों देशों पर 25 फीसदी तक टैरिफ लगाऊंगा. बता दें कि टैरिफ की बात पर कुछ अमेरिकी कारोबारियों ने कहा है कि इससे अमेरिका को नुकसान होगा. इस बात का खंडन करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अन्य देशों पर टैरिफ लगाने से कुछ नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: खत्म नहीं हुई है सीरिया में जंग! सत्ता परिवर्तन के बाद जोलानी को करना पड़ेगा चुनौतियों का सामना
कनाडा-मेक्सिको पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि टैरिफ लगाने की धमकी पर मैंने कई युद्ध रोक दिए हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि टैरिफ का सही से इस्तेमाल किया जाए तो यह सही है. इसी के साथ ही उन्होंने यहां तक कह दिया कि हम कनाडा को हर साल 100 बिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक की सब्सिडी दे रहे हैं. इसके अलावा हम मेक्सिको को लगभग 300 बिलियन अमरीकी डॉलर की सब्सिडी दे रहे हैं.
ऐसे में उन्होंने पहले तो कहा कि हम इन देशों को सब्सिडी क्यों दे रहे हैं, हमें सब्सिडी नहीं देनी चाहिए. फिर उन्होंने आगे कहा कि अगर हम उन्हें सब्सिडी देने जा रहे हैं, तो कनाडा और मेक्सिको को अमेरिका का राज्य ही बनने दें. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मेक्सिको और कनाडा के अलावा कई अन्य देशों को सब्सिडी दे रहे हैं. ऐसे में सिर्फ मैं इतना कहना चाहूंगा कि यह एक समान और निष्पक्ष खेल का मैदान हो.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में होगी ‘पानीपत की लड़ाई’, खैबर पख्तूनख्वा के सीएम ने किया एलान, अलर्ट पर सरकार
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram