Donald Trump Called Vladimir Putin: डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद अमेरिकी मीडिया ने दावा किया कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की है.
Donald Trump Called Vladimir Putin: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने धमाकेदार जीत हासिल कर सभी को हैरान कर दिया. उनकी जीत के बाद अमेरिकी मीडिया ने बड़ा दावा किया है.
उन्होंने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की है. साथ ही कहा कि उन्होंने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध रोकने की बात भी कही है. अब इस पर रूस की ओर से भी बड़ा बयान सामने आई है. रूस ने इस पूरे दावे को नकार दिया है.
क्रेमलिन के प्रवक्ता ने खारिज किया दावा
दरअसल, रूस की न्यूज एजेंसी TASS ने क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव के हवाले से इस बातचीत के दावे को नकार दिया है.
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कथित फोन कॉल की बात पूरी तरह से झूठी हैं. पश्चिमी मीडिया की ओर से झूठी खबरें प्रकाशित की जा रही हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि यह दावा पूरी तरह से काल्पनिक है. व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बातचीत का दावा करने वाले अमेरिका मीडिया वाशिंगटन पोस्ट और रॉयटर्स की रिपोर्ट पर दिमित्री पेसकोव इस तरह की खबरें को सूचना की गुणवत्ता का सबसे खराब नमूना बताया.
सूत्रों के हवाले से चलाई गई थी खबर
दअरसल, अमेरिका मीडिया वाशिंगटन पोस्ट और रॉयटर्स ने बहुत बड़ा दावा करते हुए कहा कि अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन कॉल पर लंबी बातचीत की है.
इस खबर ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया. यह खबर सूत्रों के हवाले से जारी की गई थी, जिसमें कहा गया कि सूत्रों ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन को सलाह दी है. साथ ही कहा है कि वह इस युद्ध को लंबा न खींचे. दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेंलेंस्की से बात की थी.
बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को दी जा रही अमेरिकी सैन्य और वित्तीय सहायता के पैमाने की आलोचना करते हुए युद्ध को जल्दी खत्म करने की कसम खाई है. ऐसे में इस खबर में सनसनी फैला दी.
यह भी पढ़ें: भारत में Cyber Crime का बढ़ता जाल! जानें इस अपराध से जुड़ी हर एक बात
साल 2020 में हुई थी एक घंटे तक बातचीत
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप निजी तौर पर वैश्विक नेताओं से बात कर रहे हैं.
इस क्रम में वह करीब 70 से अधिक देशों के नेताओं के साथ बात कर चुके हैं. वहीं, क्रेमलिन की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार आखिरी बार साल 2020 में डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की थी. यह बातचीत करीब एक घंटे तक हुई थी.
इसके अलावा व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को कोविड के दौरान कोरोना वायरस से जल्दी ठीक होने की कामना करते हुए संदेश जारी किया था.
इसके अलावा रूसी राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को साल 2021 की शुरुआत में नये साल की बधाई और क्रिसमस की शुभकामना संदेश दिया था. बता दें कि हाल के दिनों में व्लादिमीर पुतिन ने किसी भी अमेरिकी समेत किसी भी पश्चिमी नेताओं को कोई बधाई संदेश नहीं भेजा है.
यह भी पढ़ें: कनाडा में खालिस्तान समर्थक आतंकी गिरफ्तार! पंजाब में धरे गए गुर्गे; जानें कौन है अर्शदीप डल्ला
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram