Donald Trump Assassination Plan By Iran: चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश रची जा रही थी और हत्या की साजिश कोई और नहीं ईरान रच रहा था.
Donald Trump Assassination Plan By Iran: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में बड़ी जीत हासिल कर सभी को हैरान कर दिया है. इस बीच डोनाल्ड ट्रंप को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है.
चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश रची जा रही थी और हत्या की साजिश कोई और नहीं ईरान रच रहा था. FBI यानी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने इस बात का खुलासा कर दिया है.
इस मामले में FBI ने दो अमेरिकी लोगों को ही गिरफ्तार भी कर लिया है.
दो अमेरिकी नागरिक साजिश में थे शामिल
दरअसल, FBI के मुताबिक इस हत्याकांड को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान यानी 7 अक्टूबर को अंजाम दिया जाने वाला था.
FBI ने इस हत्याकांड की साजिश रचने के लिए IRGC यानी इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के एक सदस्य फरहाद शकेरी (51) पर आरोप लगाया है.
FBI के मुताबिक फरहाद शकेरी इस वक्त ईरान में ही रहता है और ईरान की धरती पर ही डोनाल्ड ट्रंप को खत्म कर देने की साजिश रची गई.
वहीं, FBI ने इस हत्याकांड की साजिश रचने के मामले में दो अमेरिकी नागरिक कार्लिस्ले रिवेरा (49) और जोनाथन लोडहोल्ट (36) को गिरफ्तार भी कर लिया है.
इन दोनों की आरोपियों को FBI ने गुरुवार (7 नवंबर) को गिरफ्तार कर बड़ी साजिश का खुलासा किया है.
फरहाद शकेरी के बयानों को किया रिकॉर्ड
FBI ने इस मामले की जांच में फरहाद शकेरी के कुछ बयानों को भी रिकॉर्ड किया है. इसमें फरहाद शकेरी ने दावा किया है कि IRGC की ओर से निर्धारित समय सीमा के अंदर इस हत्याकांड को अंजाम देने का उसका इरादा नहीं था.
बता दें कि फरहाद शकेरी को डकैती के एक मामले में 14 साल तक जेल में रखा गया था. वहीं, उसे साल 2008 में अमेरिका से ईरान के लिए निर्वासित कर दिया गया था.
फरहाद शकेरी पर आरोप था कि वह किसी बड़े हमले के लिए अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में दो यहूदी अमेरिकी नागरिकों की निगरानी कर रहा था. इस काम के लिए IRGC ने उसे 5 लाख अमेरिकी डॉलर देने का वादा किया था.
अमेरिकी न्याय विभाग ने बताया कि श्रीलंका में भी इजराइली नागरिकों को मारने के लिए भी उसे हायर किया गया था.
यह भी पढ़ें: China: चीन का फिर कमाल, स्पेस में उगाकर खाया टमाटर-सलाद, जानें कैसे किया कारनामा
पहले भी हो चुका है डोनाल्ड ट्रंप पर हमला
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप पर इससे पहले भी जानलेवा हमला हो चुका है. 13 जुलाई को रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार तौर पर डोनाल्ड ट्रंप जब अमेरिका के पेंसिल्वेनिया के बटलर शहर में रैली कर रहे थे, तभी उन पर जानलेवा हमला हुआ था.
फ्लोरिडा में गोल्फ कोर्स के पास डोनाल्ड ट्रंप पर एक व्यक्ति ने गोली चला दी. हमलावर की पहचान 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के तौर पर हुई. थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने डोनाल्ड ट्रंप को मारने के लिए AR Style 556 राइफल से गोली चलाई थी.
गोली उनके कान को छूकर निकली थी. इसके बाद उस हमलावर को डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने ढेर कर दिया.
इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा को पहले से और भी कड़ा कर दिया गया था. ऐसे में ईरानी साजिश पर डोनाल्ड ट्रंप के लिए बड़ा खतरा बन सकती थी.
यह भी पढ़ें: फिर तिलमिलाया कनाडा! जयशंकर की PC चलाने वाले ऑस्ट्रेलियाई चैनल को देश में किया बैन
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram