Home International हर ओर लाशें और अंधाधुंध गोलीबारी, कोकीन के लिए बदनाम कैटाटुम्बो में क्यों हो रही हिंसा?

हर ओर लाशें और अंधाधुंध गोलीबारी, कोकीन के लिए बदनाम कैटाटुम्बो में क्यों हो रही हिंसा?

by Divyansh Sharma
0 comment
Colombia, Colombia Violence, Catatumbo Violence, Catatumbo coca leaf, firing in Catatumbo, violence in Colombia, Live Times

Colombia Violence: कोलंबिया में हिंसा के दौरान 80 से ज्यादा लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है. साथ ही इलाके से हजारों की संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं.

Colombia Violence: कोलंबिया में बागी गुटों के साथ शांति वार्ता विफल होने के बाद से कई इलाकों में हिंसा का दौर जारी है. यह हिंसा कोकीन बनाने और तस्करी के लिए बदनाम कैटाटुम्बो इलाके में हो रही है. हिंसा इस कदर बढ़ गई है कि 80 से ज्यादा लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है. साथ ही इलाके से हजारों की संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं.

कोका पत्ती के बागानों पर प्रभुत्व की लड़ाई

दरअसल, यह पूरा विवाद और हिंसा नशे के कारोबार पर प्रभुत्व बनाने से जुड़ा हुआ है. कैटाटुम्बो इलाके के कोका पत्ती के बागानों पर प्रभुत्व बनाने के लिए ENL यानी नेशनल लिबरेशन आर्मी और FARC यानी कोलंबिया मार्क्ससिस्ट रिवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेस के बीच एक सप्ताह से हिंसा जारी है. दोनों सशस्त्र समूह कोकीन व्यापार पर नियंत्रण को लेकर पिछले कई सालों से लड़ाई लड़ रहे हैं.

इस बीच ताजा हिंसा के दौरान एक सप्ताह के अंदर देश के उत्तर-पूर्व इलाके में 80 से अधिक लोग मारे गए. ENL कोलंबिया का सबसे बड़े सशस्त्र समूह हैं माना जाता है. साल 2016 में FARC, ENL और ड्रग तस्करों के बीच एक समझौता हुआ था. हाल में इस समझौते में विवाद होने के कारण फिर से हिंसा भड़क गई. दोनों ओर से गोलीबारी की घटनाएं आम हो गई. अब इस हिंसा की कीमत आम जनता को चुकानी पड़ रही है. इसमें कई लोगों का अपहरण भी हुआ है.

यह भी पढ़ें: कांस्पीरेसी थ्योरी या हकीकत! क्या है Deep State जिससे भारत समेत दुनिया को है खतरा?

कोलंबिया की सेना ने शुरू किया रेस्क्यू

न्यूज एजेंसी AP ने उत्तरी सेंटेंडर के गवर्नर विलियम विलामिज के हवाले से बताया कि हिंसा के बाद से हजारों लोगों ने इलाके से पलायन किया है. कैटाटुम्बो इलाके से लोग वेनेजुएला की सीमा की ओर से पलायन कर रहे है. ENL ने अपने रविवार को जारी बयान में कहा कि सेना की ओर से हटाए गए FARC विद्रोही पुनः हथियार लेकर आ गए हैं. ENL ने सीधे तौर पर FARC पर आम लोगों को मारने का आरोप लगाया है.

कोलंबिया की सेना भी लोगों को निकालने के लिए संघर्ष कर रही है. कोलंबिया की सेना ने रविवार को दर्जनों लोगों को बचाया है. वहीं कोलंबिया के रक्षा मंत्री इवान वेलास्केज ने रविवार को हिंसा ग्रस्त इलाके का दौरा किया. इसके साथ ही सुरक्षा बैठकें की और सशस्त्र समूहों से पीछे हटने का आग्रह किया. कोलंबिया की सरकार ने मांग की है कि ELN हमले बंद करे और सेना को राहत सहायता देने के लिए मदद करें.

यह भी पढ़ें: खून से सने थे जजों के रिकॉर्ड, सुप्रीम कोर्ट के बाहर मारी गोली, हमले से हिल गया ‘श‍िया देश’

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00