China-Taiwan Row: ताइवान को डराने के लिए चीन ने बड़े पैमाने पर युद्धपोतों और सैन्य विमानों के साथ शूटिंग का अभ्यास किया है.
China-Taiwan Row: दक्षिणी चीन सागर में चीन फिर से दादागिरी पर उतर आया है. ताइवान को डराने के लिए चीन ने बड़े पैमाने पर सैन्य विमानों के साथ शूटिंग का अभ्यास किया है. यह सब ताइवान की समुद्री सीमा के पास हुआ है. साथ ही चीन ने ताइवान को अपने देश में मिलाने का संकल्प भी ले लिया है. ऐसे में दक्षिणी चीन सागर में तनाव बढ़ने लगा है.
74 किमी दूर किया अभ्यास
ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि उसने ताइवान जलडमरूमध्य क्षेत्र में चीनी युद्धपोतों के साथ संयुक्त युद्ध अभ्यास कर रहे 32 चीनी सैन्य विमानों का पता लगाया है. रक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा कि इस अवधि के दौरान उसने बिना किसी पूर्व चेतावनी के ताइवान के तट से लगभग 40 समुद्री मील (74 किमी) दूर जलक्षेत्र में अभ्यास करके चीनी सेना ने घोर उल्लंघन किया है. साथ ही दावा किया कि यह एक शूटिंग प्रशिक्षण है.
बता दें कि यह सैन्य अभ्यास ताइवान के दक्षिण-पश्चिमी आबादी वाले प्रमुख केंद्र काऊशुंग और पिंगतुंग के पास किया है, जहां ताइवान के महत्वपूर्ण नौसैनिक और एयर बेस हैं. साथ ही काऊशुंग में ताइवान के सबसे बड़े बंदरगाह भी हैं. ऐसे में ताइवान मंत्रालय ने कहा कि समुद्री क्षेत्र में चीन की अन्य हालिया सैन्य गतिविधियां (ऑस्ट्रेलिया के तट पर सैन्य अभ्यास) इस बात के सबूत हैं कि चीन हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए एकमात्र और सबसे बड़ा खतरा है. चीनी सेना के सैन्य अभ्यास के बाद ताइवान ने भी अपनी सेना को भेजा है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप के फैसलों से उड़ी जेलेंस्की की नींद, क्या अब बिना अमेरिका के रूस से युद्ध लड़ेगा यूक्रेन?
ताइवान ने भी दिखाए तेवर
वहीं, चीन ने इस अभ्यास पर जानकारी देने से मना कर दिया. कुछ दिनों पहले ही चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के चौथे नंबर के नेता वांग हुनिंग के हवाले से बताया कि चीन ने ताइवान को अपनी सीमा में मिलाने के लिए अधिक प्रयास पर जोर दिया. बता दें कि कुछ दिनों पहले भी ताइवान और चीन के बीच दक्षिण-पश्चिमी तट पर समुद्र के नीचे केबल के कट जाने को लेकर भी तीखी नोकझोंक हुई थी.
साथ ही ताइवान की नौसेना ने टोगो के झंडे वाले चीन से जुड़े एक हांग ताई 58 नाम के मालवाहक जहाज को भी हिरासत में लिया था. अधिकारियों ने कहा कि उन्हें संदेह है कि इस घटना में यह जहाज शामिल है. ताइवानी अधिकारियों ने बताया कि हांग ताई 58 चीन से जुड़े उन 52 जहाजों की निगरानी सूची में था, जिसे लेकर ताइवान की सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि वह ताइवान की सीमा में केबलों के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Bangladesh में फिर होगा तख्तापलट! छात्र संगठनों ने दिया अल्टीमेटम; क्या उल्टा पड़ गया ऑपरेशन डेविल हंट?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram