India Canada Relation: जस्टिन ट्रूडो ने आखिरकार मान लिया है कि उनके पास कोई पक्का सबूत नहीं है कि खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ था.
India Canada Relation: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आखिरकार मान लिया है कि उनके पास कोई पक्का सबूत नहीं है कि खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ था. जस्टिन ट्रूडो के इस बयान के बाद भारत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री के बयान से साफ हो रहा है कि कनाडा ने भारत पर जो आरोप लगाए थे उसके उनके पास कोई सबूत नहीं है.
जस्टिन ट्रूडो के बदले तेवर
जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उनके पास केवल खुफिया जानकारी थी, कोई ठोस सबूत नहीं था. उन्होंने कहा कि भारतीय पक्ष ने सबूत मांगे और हमने देने का भरोसा दिलाया, लेकिन भारतीय पक्ष ने सबूतों पर जोर दिया और उस समय यह मुख्य रूप से खुफिया जानकारी थी, ठोस सबूत नहीं थे. इसलिए हमने कहा है कि आइए एक साथ काम करें और आपकी सुरक्षा सेवाओं पर गौर करें. जस्टिन ट्रूडो ने यह भी कहा कि कनाडा एक ऐसे महत्वपूर्ण व्यापारिक भागीदार के साथ लड़ाई की स्थिति में नहीं रहना चाहता जिसके साथ उसके लोगों के बीच गहरे संबंध हैं.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने किया पलटलवार
वहीं, भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत-कनाडा के संबंधों में नुकसान के लिए सिर्फ जस्टिन ट्रूडो जिम्मेदार हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि आज जो जस्टिन ट्रूडो कह रहे हैं वही बात हम शुरू से कह रहे हैं. हमने शुरू से ही कहा है कि कनाडा ने भारत और भारतीय राजनयिकों पर लगाए गए गंभीर आरोपों के समर्थन में हमें कोई सबूत नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि इस लापरवाह व्यवहार के कारण भारत-कनाडा संबंधों को जो नुकसान हुआ है, उसके लिए अकेले प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ही जिम्मेदार हैं.
यह भी पढ़ें : नायब सैनी आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी भी शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल