120
कनाडा ने एलान किया है कि वो निवास संकट से निपटने के लिए नए अंतरराष्ट्रीय छात्र वीजा पर तत्काल दो साल की सीमा लगा रहा है। इस कदम से देश में अध्ययन करने की योजना बना रहे भारतीयों पर असर पड़ेगा।
इस संबंध में मंत्री मार्क मिलर ने आगे कहा कि 2024 में नए अध्ययन वीजा में 35 प्रतिशत की कमी होगी। यह सीमा दो सालों के लिए लागू रहेगी साथ ही 2025 में जारी किए जाने वाले परमिटों की संख्या का इस साल के अंत में रीवैलूयेशन किया जाएगा।