Home International 34,000 एकड़ जमीन राख, 150 बिलियन डॉलर का नुकसान, कैलिफोर्निया में तबाही का मंजर

34,000 एकड़ जमीन राख, 150 बिलियन डॉलर का नुकसान, कैलिफोर्निया में तबाही का मंजर

by Divyansh Sharma
0 comment
California, Los Angeles, Wildfires, Los Angeles Wildfires, California Wildfires, Hollywood,Hollywood Burning, Massive Fire, Live Times,

California Los Angeles Wildfires: कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स के इतिहास में अब तक के सबसे विनाशकारी आग ने 34,000 एकड़ जमीन पर सिर्फ राख छोड़ी है.

California Los Angeles Wildfires: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग धीरे-धीरे कम हो रही है, लेकिन इस आग ने हर ओर तबाही सिर्फ तबाही मचाई है. लॉस एंजिल्स के इतिहास में अब तक के सबसे विनाशकारी आग ने 34,000 एकड़ जमीन पर सिर्फ राख छोड़ी है. इस भयानक आग ने 7 लोगों के जीवन को भी निशाना बनाया. हालांकि, मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है.

अभी भी तेज गति से चल रही हैं हवाएं

बता दें कि अकेले ईटन आग ने 4,000 से 5,000 इमारतों को नुकसान पहुंचाया. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने एक्यूवेदर के हवाले से बताया कि कैलिफोर्निया की इस आग ने 135 से 150 बिलियन डॉलर का नुकसान किया है, जिससे उबरना कठिन होगा. आग की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कई किलोमीटर तक आसमान में विमानों की ओर से जलती हुई पहाड़ियों पर आग बुझाने वाले पदार्थ और पानी गिराने की आवाजें गूंज रही थी.

लॉस एंजिल्स काउंटी में कुल पांच स्थानों पर जंगल में आग लगी थी. इलाके में अभी स्कूल बंद हैं. हालांकि, अभी भी हवाएं तेज गति से चल रही हैं, लेकिन सप्ताह की शुरुआत में 100 मील प्रति घंटे यानी 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाएं थोड़ी धीमी हो गई हैं. राहत बचाव के लिए मौजूद कर्मचारियों के लिए यह राहत भरी खबर है.

यह भी पढ़ें: TTP ने पाकिस्तान को बर्बाद करने करने का बनाया बहुत बड़ा प्लान! सेना को दे दी बड़ी धमकी

अंतरिक्ष से दिख रहा था धुएं का गुबार

पैलिसेड्स और ईटन की आग ने तो शहर के चारों ओर धुएं घेरा बना दिया था कि वह अंतरिक्ष से भी दिखाई दे रहा था. गौरतलब है कि पैसिफिक पैलिसेड्स में हॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां रहती हैं. वह इलाका भी खंडहर में तब्दील हो गया. सैटेलाइट से मिली तस्वीरों में भी आग को धधकते हुए देखा जा सकता था. इस आग पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी बारीकी से नजर रखी है.

California, Los Angeles, Wildfires, Los Angeles Wildfires, California Wildfires, Hollywood,Hollywood Burning, Massive Fire, Live Times,

व्हाइट हाउस में वरिष्ठ सलाहकारों के साथ बैठक के बाद जो बाइडेन ने कहा कि मैंने गवर्नर और स्थानीय अधिकारियों से कहा कि वह जो भी करना है, उसमें कोई कसर न छोड़ें और इस आग को बढ़ने से किसी भी हालत में रोके. ओरेगन, वाशिंगटन, यूटा, न्यू मैक्सिको और एरिजोना से भी सहायता के लिए टीमें भेजी गई है. इसके अलावा कैलिफोर्निया के एक बड़े हिस्से में 17 मिलियन लोगों के लिए वायु और धूल संबंधी चेतावनी जारी की गई. अधिकारियों ने चेतावनी दी कि रात में हवा फिर से तेज हो जाएगी और शुक्रवार दोपहर तक खतरे की स्थिति बनी रहने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के दुश्मन से मिला भारत! पठानी दांव से किया हैरान, दुबई में हुई तालिबान के साथ बड़ी बैठक

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00