Britain of Illegal Immigrants : ब्रिटेन में अमेरिका की तरह अवैध प्रवासियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इसी बीच इमिग्रेशन एंड पार्सपोर्ट डिपार्टमेंट ने कहा कि यूके की जनता को हमारे ऊपर भरोसा रखना चाहिए.
Britain of Illegal Immigrants : अमेरिकी राष्ट्र डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से अवैध प्रवासियों पर सख्त कार्रवाई के बाद ब्रिटेन भी उसी राह पर चल पड़ा है. ब्रिटेन की लेबर सरकार ने भी देश में अवैध प्रवासियों पर सख्त कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. मामला यह है कि लेबर सरकार ने पूरे देश में अवैध कामगारों के खिलाफ व्यापक स्तर पर छापेमारी शुरू कर दी है. इसी बीच यूके सरकार का इमिग्रेशन एंड पार्सपोर्ट डिपार्टमेंट ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में कहा कि हमारे विभाग पर यूके की जनता को भरोसा होना चाहिए है और हमारी परिवर्तन योजना के तहत शरणार्थियों, विदेशी अपराधियों और आव्रजन अपराधियों समेत 19,000 लोगों को निकाला गया है.
भारतीय रेस्तरां पर भी हुई कार्रवाई
लेबर सरकार की तरफ से की जारी कार्रवाई ब्रिटेन में स्थित भारतीय रेस्तरां, कन्विनिएंस स्टोर, नेल बार और कार वॉश तक पहुंच गई है और यहां पर सबसे ज्यादा दूसरे देशों से आए कामगारों को रखा जाता है. वहीं, ब्रिटेन की गृह सचिव इन कार्रवाई पर निजी तौर पर निगरानी बनाए हुए है. गृह सचिव की निगरानी में ही जनवरी के महीने में लगातार कार्रवाई की जा रही है और इसी कड़ी में विभाग ने करीब 828 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है. इन कार्रवाई की संख्या पिछले साल के मुकाबले कई गुना ज्यादा है. वहीं, अगर गिरफ्तारी की बात करें तो यह पिछले साल के मुकाबले करीब 73 फीसदी ज्यादा है.
The public must have confidence in the UK's immigration system.
— Home Office (@ukhomeoffice) February 10, 2025
Through our Plan for Change, we have removed almost 19,000 people including failed asylum seekers, foreign criminals and immigration offenders from the UK since July 2024. pic.twitter.com/QY4tpQDqSP
भारतीय रेस्तरां में की गई कार्रवाई
गृह सचिव ने कहा कि हमारी टीम सूचना मिलने के बाद अवैध कामगारों के स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में पिछले महीने में सबसे ज्यादा कार्रवाई रेस्तरां, टेकअवे और कैफे और टोबैको इंडस्ट्री पर की गई. इसमें बताया गया कि उत्तरी इंग्लैंड के हंबरसाइड एक भारतीय समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और यहां से 4 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. डिपार्टमेंट ने कहा कि इमिग्रेशन के नियमों का सभी लोगों को सम्मान करना चाहिए और अगर देश में एंट्री करनी है तो एक प्रोसेस के तहत वैध रूप से काम करने के लिए दूसरे देशों के लोगों को आना चाहिए. उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय से लोग काम करने के लिए अवैध रूप से देश में एंट्री करते आ रहे हैं और उनके जरूरत से ज्यादा काम लेकर शोषण किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी AI समिट में करेंगे शिरकत, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने किया गले लगाकर स्वागत