Home International Russia के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, BRICS समिट में होंगे शामिल, जानें क्यों है भारत के लिए अहम

Russia के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, BRICS समिट में होंगे शामिल, जानें क्यों है भारत के लिए अहम

by Divyansh Sharma
0 comment
PM Narendra Modi, Russia Visit, BRICS, Live Times

PM Narendra Modi Russia Visit: BRICS शिखर सम्मेलन में कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों भी शामिल होने वाले हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई देशों को राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी कर सकते हैं.

PM Narendra Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार (22 अक्टूबर) को रूस दौरे पर रवाना हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रूस दौरे पर कजान (Kazan) में आयोजित होने वाले 16वें BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.

BRICS शिखर सम्मेलन में कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों भी शामिल होने वाले हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई देशों को राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी कर सकते हैं.

PM Narendra Modi Russia Visit: हो सकती है द्विपक्षीय वार्ता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार (22 अक्टूबर) को रूस दौरे पर रवाना होने से पहले अपने X हैंडल पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस के कजान के लिए रवाना हो रहा हूं.

उन्होंने अपने पोस्ट में जोर दिया कि BRICS भारत को बहुत महत्व देता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं BRICS शिखर में कई विषयों पर व्यापक चर्चाओं की आशा करता हूं. उन्होंने बताया कि मैं वहां कई नेताओं से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं.

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि यह पहला BRICS शिखर सम्मेलन है, जो पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में होने के बाद कजान में आयोजित किया जा रहा है.

कई अन्य देशों के प्रतिनिधि भी होंगे शामिल

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री (Vikram Misri) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के इनविटेशन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को 16वें BRICS शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रवाना होंगे.

बता दें कि BRICS के एजेंडे में वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए सभी सदस्यों की भागीदारी को मजबूत करना है.

उन्होंने भी जोर देकर कहा कि भारत BRICS के लिए बहुत महत्व रखता है और BRICS के योगदान ने आर्थिक विकास और वैश्विक चुनौतियों से निपटने में मदद की है.

विदेश सचिव ने दावा किया कि इससे भारत ने कई क्षेत्रों में BRICS के प्रयासों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

उन्होंने यह भी बताया कि BRICS शिखर सम्मेलन में संस्थापक सदस्यों के साथ-साथ कई अन्य देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: ‘भारत रुकवा सकता है रूस-यूक्रेन के बीच जंग’, UK के पूर्व पीएम ने किया बड़ा दावा

पहले दिन की शाम को केवल डिनर का आयोजन

बता दें कि 16वें BRICS शिखर सम्मेलन में 22 अक्टूबर को शुरू होगा और पहले दिन की शाम को केवल डिनर का आयोजन किया गया है. 23 अक्टूबर को शिखर सम्मेलन का मुख्य दिन होगा, जिसमें दो मुख्य सत्र हैं.

सुबह में एक क्लोज सेशन और उसके बाद दोपहर में शिखर सम्मेलन के मुख्य विषय के लिए पूरा सेशन आयोजित किया जाएगा. बता दें कि BRICS का मकसद पश्चिमी देशों की अगुवाई वाली विश्व व्यवस्था को बैलेंस करना है.

इसमें पहले भारत के अलावा ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल थे. अब BRICS का तेजी से विस्तार हो रहा है.

संगठन में ईरान, मिस्र, इथियोपिया, संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब इसी साल जनवरी में शामिल हुए हैं. वहीं, तुर्की, अजरबैजान और मलेशिया के साथ कई देशों ने इसका सदस्य बनने की इच्छा जताई है.

यह भी पढ़ें: Border Dispute: LAC पर भारत-चीन के बीच कम हुआ तनाव, पेट्रोलिंग पर हुआ बड़ा फैसला

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00