Home International आत्मघाती धमाके से दहला पाक, क्वेटा में 20 से ज्यादा लोगों की मौत, जानें कौन है हमले के पीछे

आत्मघाती धमाके से दहला पाक, क्वेटा में 20 से ज्यादा लोगों की मौत, जानें कौन है हमले के पीछे

by Divyansh Sharma
0 comment
Blast In Pakistan Balochistan Quetta BLA Majeed Brigade more than 20 people died

Blast In Pakistan: बलूचिस्तान प्रांत के सीएम सरफराज बुगती ने हमले की जांच के आदेश दिए हैं. हमले की जिम्मेदारी BLA यानी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है.

Blast In Pakistan: पाकिस्तान से बहुत बड़ी जानकारी सामने आ रही है. पाकिस्तान में एक बार फिर से बड़ा हमला हुआ है. पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा में बड़ा बम धमाका हुआ है.

विस्फोट क्वेटा के रेलवे स्टेशन पर हुआ है. धमाका इतना भयंकर था कि मौके पर ही 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इस हमले की जिम्मेदारी BLA यानी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली है.

क्वेटा के रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी एक ट्रेन

पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट जियो न्यूज ने इस हादसे की पुष्टि कर दी है. क्वेटा में हुए विस्फोट में मृतकों और घायलों में सेना के जवान और नागरिक दोनों शामिल हैं. क्वेटा के SSP ऑपरेशंस हेड मुहम्मद बलूच ने बताया है कि मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है.

Blast In Pakistan Balochistan Quetta BLA Majeed Brigade more than 20 people died

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह धमाका रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग ऑफिस के पास हुआ है, जहां जहां आमतौर पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं. जांच में अभी तक इसे आत्मघाती हमला माना जा रहा है.

20 से ज्यादा लोगों की मौत के अलावा 30 अन्य घायल हो गए. कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पूरे क्वेटा में इमरजेंसी लागू किया गया है. हॉस्पिटल में अतिरिक्त डॉक्टरों और सहायक कर्मचारियों जल्द से जल्द पहुंचने का निर्देश दिया गया है.

बता दें रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन भी खड़ी थी. विस्फोट के बाद प्लेटफॉर्म का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. बलूचिस्तान प्रांत के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की जांच के आदेश दिए हैं. इस हमले की जिम्मेदारी BLA यानी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है.

यह भी पढ़ें: फिर तिलमिलाया कनाडा! जयशंकर की PC चलाने वाले ऑस्ट्रेलियाई चैनल को देश में किया बैन

सेना के जवान को निशाना बनाकर किया हमला

BLA के प्रवक्ता जयंद बलूच ने बयान जारी कर कहा कि शनिवार की सुबह क्वेटा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी सेना की एक इकाई पर हमला किया गया.

उन्होंने सेना के जवान पैदल सेना स्कूल से अपना कोर्स पूरा करने के बाद जफर एक्सप्रेस से लौट रहे थे. जयंद बलूच ने दावा किया कि यह हमला BLA की भरोसेमंद इकाई माजिद ब्रिगेड ने किया था.

बता दें कि कुछ दिनों पहले CRSS यानी सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज ने एक रिपोर्ट जारी किया था. रिपोर्ट में बताया गया कि जुलाई के बाद पाकिस्तान में 90 फीसदी तक हमले बढ़ गए हैं. इसमें BLA की ओर से किए हमले सबसे ज्यादा हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक चालू वर्ष की तीसरी तिमाही में अब तक 328 घटनाओं में सुरक्षा कर्मियों और आतंकियों सहित कुल 722 लोग मारे गए हैं. बता दें कि इस तरह की घटनाओं में साल 2023 में कुल 1523 लोगों की मौत हुई थी.

यह भी पढ़ें: फिर झूठ बोल रहा था पाकिस्तान, भारत ने UN के सामने लगाई ऐसी फटकार, बंद हो गई बोलती

BLA का समर्पित आत्मघाती दस्ता है मजीद ब्रिगेड

बता दें कि इन हमलों में BLA का नाम टॉप पर है. यह दशकों से पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ विद्रोह कर रहा है. BLA लंबे समय से बलूचिस्तान की आजादी और चीन को प्रांत से बाहर निकालने की मांग कर रहा है.

BLA के लोगों का कहना है कि पाकिस्तानी सरकार उनके क्षेत्र के संसाधनों का अनुचित दोहन कर रही है और बलूच लोगों को गायब कर मार देती है.

बता दें कि BLA की मजीद ब्रिगेड समर्पित आत्मघाती दस्ता है. इस इकाई का नाम दो बलूच भाइयों के नाम पर रखा गया है, जिन्हें मजीद लैंगोव कहा जाता था. दोनों के मारे जाने के बाद BLA वरिष्ट नेता असलम अचू ने आत्मघाती दस्ता बनाने का फैसला किया था.

मजीद ब्रिगेड ने साल 2011 में 30 दिसंबर को पहला आत्मघाती हमला किया था. इसमें शफीक मेंगल नाम के पाकिस्तानी सेना के प्रतिनिधि को निशाना बनाया गया. हालांकि, शफीक मेंगल इस हमले में बच गया. तब से यह कई बड़े हमलों को अंजाम दे चुका है.

यह भी पढ़ें: China: चीन का फिर कमाल, स्पेस में उगाकर खाया टमाटर-सलाद, जानें कैसे किया कारनामा

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00