Home International ‘अब भारत-पाक के लिए जगह नहीं’, बांग्लादेश में छात्रों ने बनाई नई पार्टी, फिर झूठ हुआ बेनकाब

‘अब भारत-पाक के लिए जगह नहीं’, बांग्लादेश में छात्रों ने बनाई नई पार्टी, फिर झूठ हुआ बेनकाब

by Divyansh Sharma
0 comment
Bangladesh, Jatiya Nagrik Samiti, Nahid Islam, Sarjis Alam,

Bangladesh News: NCP ने कहा कि बांग्लादेश में भारत और पाकिस्तान समर्थक राजनीति के लिए कोई जगह नहीं होगी, लेकिन उनका पाकिस्तान वाला झूठ वहीं बेनकाब हो गया.

Bangladesh News: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले छात्र समूह ने शुक्रवार को खुद को एक राजनीतिक पार्टी के रूप में लॉन्च कर दिया. साथ ही घोषणा करते हुए कहा कि उनके देश में अब भारत समर्थक और पाकिस्तान समर्थक राजनीति के लिए कोई जगह नहीं होगी, लेकिन उनका पाकिस्तान वाला झूठ वहीं बेनकाब हो गया.

बांग्लादेश की भलाई पर जोर

दरअसल, कुछ दिनों पहले बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सूचना सलाहकार और देश के छात्र आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक नाहिद इस्लाम ने मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. फिर अपनी पार्टी बनाने का एलान किया था. इस पार्टी का औपचारिक शुभारंभ शुक्रवार को किया गया.

Bangladesh, Jatiya Nagrik Samiti, Nahid Islam, Sarjis Alam,

पहले इस पार्टी का नाम JNC यानि जातीय नागरिक समिति रखा गया था. बाद में इसे NCP यानि राष्ट्रीय नागरिक पार्टी कर दिया गया. नाहिद इस्लाम को इस पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक, हसनत अब्दुल्ला को दक्षिणी क्षेत्र के लिए मुख्य आयोजक, सरजिस आलम को उत्तरी क्षेत्र के लिए मुख्य आयोजक और नसीरुद्दीन पटवारी को मुख्य समन्वयक नियुक्त कर दिया गया है.

इस पार्टी का नाम पिछले साल हुए भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन की पहल पर रखा गया है, जिसकी वजह से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपना पद छोड़ना पड़ा था. नाहिद इस्लाम इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहा था. पार्टी के गठन पर नाहिद इस्लाम ने कहा है कि बांग्लादेश का राजनीतिक परिदृश्य भारत समर्थक या पाकिस्तान समर्थक लोगों से प्रभावित नहीं होगा. उन्होंने दावा किया कि पार्टी का लक्ष्य राष्ट्रीय हितों और बांग्लादेशी नागरिकों की भलाई पर ध्यान केंद्रित करते हुए राज्य का पुनर्निर्माण करना है.

यह भी पढ़ें: भारत में कितना है Rare Earth Elements? जानें क्यों चीन से आगे निकलना चाहते हैं सभी देश?

मोहम्मद यूनुस ने बनाई दूरी

NCP के छात्र नेताओं ने कार्यक्रम में एक घोषणापत्र भी जारी किया. NCP की उद्घाटन रैली कुरान, भगवद् गीता, बाइबिल और त्रिपिटक के पाठ के साथ शुरू हुई. हालांकि, इस कार्यक्रम में कुछ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा वेटिकन और पाकिस्तान के राजदूतों ने भी भाग लिया.

ढाका में वेटिकन के राजदूत और पाकिस्तान उच्चायोग के राजनीतिक पार्षद भी समारोह में शामिल हुए. वह रैली में पहली लाइन में बैठे हुए देखे गए. ऐसे में उनका पाकिस्तान प्रेम भी दिख गया. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की BNP यानि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने अपने वरिष्ठ संयुक्त महासचिव रूहुल कबीर रिजवी और संयुक्त महासचिव शाहिद उद्दीन चौधरी एनी को इस कार्यक्रम में भेजा.

वहीं, जमात-ए-इस्लामी के महासचिव मिया गुलाम परवार और कई अन्य इस्लामी पार्टियों और दक्षिणपंथी और वामपंथी समूहों ने भी भाग लिया. हालांकि, शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग से कोई भी नहीं शामिल हुआ. नाहिद इस्लाम समेत सभी नेताओं का कहना है उनकी नई पार्टी का गठन अंतरिम सरकार का नेतृत्व कर रहे मोहम्मद यूनुस के आशीर्वाद से हुआ, लेकिन न तो मोहम्मद यूनुस और न ही उनके सलाहकार परिषद का कोई अन्य प्रतिनिधि इस समारोह में शामिल हुआ.

यह भी पढ़ें: पाक में आतंकियों के ‘इनक्यूबेटर’ में आत्मघाती विस्फोट, तालिबान बनाने वाले के बेटे समेत कई के उड़े चीथडे़

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00