Bangladesh News : बांग्लादेश में फैली हिंसा मानों थमने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर वहां पर छात्रों ने शेख हसीना को फांसी देने की मांग की है. वहीं, NCP के नेता ने वहां की सेना पर कई आरोप लगाए हैं.
Bangladesh News : बांग्लादेश में माहौल एक बार फिर बिगड़ गया है. लगातार चल रही हिंसा से पूरे देश में भगदड़ मची हुई है. ऐसे में एक बार फिर वहां पर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को फांसी देने की मांग तेज हो गई है. वहीं, NCP के नेता ने वहां की सेना पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि वहां की सेना राजनीतिक हस्तक्षेप कर रही है. इस आरोप के बाद से सेना ने गश्त तेज कर दी है.
छात्रों ने भी लगाए आरोप
यहां बता दें कि इस मामले को लेकर NCP ने ढाका विश्वविद्यालय के परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. इसमें उन्होंने “सेना समर्थित साजिश” का विरोध करते हुए यह दावा किया कि इस साजिश के तहत आने वाले लीग में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीने के अगले चुनावों में भाग लेने के लिए फिर से कोशिश की जा रही है. आपको बता दें कि अवामी लीग को पिछले साल जुलाई-अगस्त में छात्र-नेतृत्व वाले हिंसक सड़कों पर प्रदर्शन की वजह से 7 महीने पहले सत्ता से उखाड़ दिया गया था.
NCP के नेता का सेना पर आरोप
गौरतलब है कि NCP के एक प्रमुख नेता की ओर से बांग्लादेश की सेना पर राजनीतिक हस्तक्षेप का आरोप लगाया गया. वहीं, इस दौरान छात्रों ने भी शेख हसीना को फांसी देने की मांग को दोहराया. हालांकि, सेना जिसे अब पूरे देश में कानून और व्यवस्था बनाए रखने का जिम्मा सौंपा गया है उसने राजधानी में अपनी गश्त तेज कर दी है.
यह भी पढ़ें: नागपुर में हुई हिंसा को लेकर CM फडणवीस ने दिया बयान, नुकसान की भरपाई करने का आश्वासन