Azerbaijani Plane Crashed In Kazakhstan: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से इस मामले में माफी मांगी है.
Azerbaijani Plane Crashed In Kazakhstan: कुछ दिनों पहले कजाकिस्तान में एक प्लेन हादसे का शिकार हो गया था. इस हादसे में 38 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. अब इस मामले पर बहुत बड़ी जानकारी सामने आ रही है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस मामले में माफी मांगी है. उन्होंने अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से बात करते हुए इस घटना को दुखद बताया.
शेड्यूल का पालन कर रहा था विमान
क्रेमलिन की ओर से शनिवार को टेलिग्राम पर आधिकारिक बयान जारी किया गया. बयान के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान गणराज्य के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ शनिवार को टेलीफोन पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कजाकिस्तान के अकताऊ शहर के पास 25 दिसंबर को अजरबैजान एयरलाइंस के यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के मुद्दे पर चर्चा की. व्लादिमीर पुतिन ने इल्हाम अलीयेव से इस घटना के रूसी हवाई क्षेत्र में होने के कारण माफी मांगी.
इस दौरान उन्होंने बताया कि अजरबैजानी यात्री विमान अपने निर्धारित शेड्यूल का सख्ती से पालन कर रहा था. उन्होंने दावा किया कि इसी दौरान रूस के ग्रोज्नी, मोजदोक और व्लादिकाव्काज पर यूक्रेन अपने लड़ाकू मानव रहित हवाई ड्रोन से हमला किया जा रहा था. वहीं, रूस के एयर डिफेंस इन हमलों को जवाब दे रहे थे. हालांकि, इस दौरान यह नहीं बताया गया कि क्या रूस के एयर डिफेंस ने या यूक्रेनी ड्रोन ने अजरबैजान के प्लेन को निशाना बनाया. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: 19 पाकिस्तानी सैनिकों को मारा, 2 चौकियों पर किया कब्जा; सीमा पर कहर बनकर टूटा तालिबान
ग्रोज्नी के पास प्लेन में हुआ धमाका
गौरतलब है कि अजरबैजान एयरलाइंस ने 25 दिसंबर को बयान जारी कर बताया था कि उड़ान संख्या J2-8243 (एम्ब्रेयर 190 विमान) अजरबैजान के बाकू से रूस के चेचन्या गणराज्य की राजधानी ग्रोजनी के लिए उड़ान भर रहा था. इसी दौरान कजाकिस्तान के अकताऊ से लगभग 3 किमी यानी 1.8 मील दूर आपातकालीन लैंडिंग करने की कोशिश की गई. आपातकालीन लैंडिंग में प्लेन क्रैश हो गया और 38 लोगों की मौत हो गई.
हादसे के बाद न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने जिंदा बचे यात्रियों के हवाले से बताया कि जब विमान दक्षिणी रूस के ग्रोज्नी के पास पहुंचा तो उन्होंने एक जोरदार धमाका सुना. उन्होंने बताया कि धमाका इतना तेज था कि एक पल के लिए लगा कि विमान हवा में ही टूटकर बिखर जाएगा. उन्होंने दावा किया कि हमले की आवाज से यह तय था कि विमान को किसी तरह से नुकसान पहुंचा है. अन्य यात्रियों ने दावा किया कि उन्होंने हवा में 3 धमाके की आवाज सुनी थी. ऐसे में दावा किया जा रहा है कि रूस के एयर डिफेंस ने ही अनजाने में हमला किया होगा.
यह भी पढ़ें: हवा में लड़खड़ाने लगा प्लेन, लैंडिंग के समय जमीन से टकराया; 38 लोगों की चली गई जान
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram