Social Media Ban in Australia : ऑस्ट्रेलियाई सरकार ऐसा कानून लेकर आ रही है जिसके माध्यम से 16 साल से कम उम्र के बच्चें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं चला पाएंगे.
09 November, 2024
Social Media Ban in Australia : ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने गुरुवार को देश में एक बड़े फैसले का एलान किया है जो दुनियाभर में बहस का मुद्दा बनता जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया एक ऐसा कानून लाने जा रहा है जिसके लागू होने के बाद देश में 16 साल से कम उम्र के बच्चों पर फेसबुक, टिकटॉक, एक्स और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को चलाने पर प्रतिबंध लग जाएगा. वहीं, इस फैसले को भारत के लोग सकारात्मक दृष्टि से देख रहे हैं उनका मानना है कि बच्चे सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित रखेंगे.
तकनीकी एक्सपर्ट को बनाया जाएगा दोषी
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई सरकार की तरफ से कानून लाने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को जिम्मेदारी उठानी होगी कि वह 16 साल से कम उम्र के बच्चों को किसी भी एप को उपयोग करने से रोक सकें. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने कहा कि फेसबुक और टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म का व्यापक नकारात्मक उपयोग हमारे बच्चों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने का काम कर रहा है. अल्बानीज ने आगे कहा कि 16 साल से कम उम्र के बच्चों को उपयोग करते हुए पाए जाने पर तकनीकी मामलों के एक्सपर्ट को दोषी ठहराया जाएगा.
हर एक परिवार के साथ हूं : PM अल्बानीज
कानून के बारे में जानकारी देते हुए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कानून मुख्य रूप से माता-पिता के लिए आ रहा है क्योंकि वह मेरी तरह अपने बच्चों को लेकर काफी चिंतित है. उन्होंने आगे कहा कि मैं इस देश के हर एक परिवार के साथ हूं और यह आपको यह बताना बेहद जरूरी है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध का जुर्माना बच्चों पर नहीं लगाया जाएगा बल्कि इसके एप की टेक्नोलॉजी टीम जिम्मेदार होगी. साथ ही इस कानून को लाने के बाद 12 महीने तक प्रभावी रहेगा और उसके बाद इसकी समीक्षा की जाएगी.
बच्चों के लिए सोशल मीडिया खतरा
प्रधानमंत्री अल्बानीज ने कहा कि मैं आपको नहीं जानता हूं, लेकिन मेरे डेस्कटॉप पर कई बार ऐसी चीजें आती रहती हैं जिन्हें मैं बिल्कुल नहीं देखना चाहता हूं. फिर 14 साल के बच्चा इसे कैसे देखेगा इसको छोड़ ही दीजिए. इन एप्स के अंदर ऐसे एल्गोरिदम हैं जो कुछ लोगों को कई काम करने के लिए काफी प्रेरित करती है.
यह भी पढ़ें- फिर झूठ बोल रहा था पाकिस्तान, भारत ने UN के सामने लगाई ऐसी फटकार, बंद हो गई बोलती