Home International क्या कनाडा में सुरक्षित हैं भारतीय नागरिक? कैलगरी में भारतीय मूल की महिला पर हमला, वीडियो वायरल

क्या कनाडा में सुरक्षित हैं भारतीय नागरिक? कैलगरी में भारतीय मूल की महिला पर हमला, वीडियो वायरल

by Live Times
0 comment
Canada

Canada: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैलगरी निवासी ब्रेडन जोसेफ जेम्स फ्रेंच नामक हमलावर ने महिला पर अचानक हमला कर दिया.

Canada: कनाडा में भारतीय मूल के नागरिकों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कैलगरी में दिनदहाड़े एक भारतीय मूल की महिला पर क्रूर हमला किया गया. यह घटना रविवार (23 मार्च) को दोपहर 1:40 बजे कैलगरी के सिटी हॉलबो वैली कॉलेज सीट्रेन स्टेशन पर हुई.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैलगरी निवासी ब्रेडन जोसेफ जेम्स फ्रेंच नामक हमलावर ने महिला पर अचानक हमला कर दिया. पहले उसने महिला की पानी की बोतल छीनकर उसके चेहरे पर पानी फेंका, फिर उसका जैकेट पकड़कर शीशे की दीवार में अड़ा दिया और हिंसक तरीके से हिलाने लगा. इसके साथ ही वह महिला से उसका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश करने लगा. पीड़िता ने शोर मचाया, लेकिन स्टेशन पर मौजूद किसी भी व्यक्ति ने उसकी मदद नहीं की.

कैलगरी पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

हमलावर कुछ देर बाद बिना फोन छीने वहां से फरार हो गया, जिसके बाद पीड़ित महिला ने कैलगरी पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने चश्मदीदों की मदद से महज आधे घंटे में हमलावर को पकड़ लिया और उसे हिरासत में ले लिया.

वीडियो वायरल होने के बाद भड़का आक्रोश

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया और कनाडा में नस्लवाद को लेकर सवाल उठने लगे. हालांकि, कैलगरी पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह हमला नस्लीय भेदभाव से प्रेरित नहीं था. पुलिस के अनुसार, उनकी डायवर्सिटी रिसोर्स टीम पीड़ित महिला के संपर्क में है और उसे आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है.

कनाडा में भारतीयों की सुरक्षा पर सवाल

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब कनाडा में भारतीय मूल के नागरिकों की सुरक्षा को लेकर पहले से ही बहस चल रही है. पिछले कुछ महीनों में भारतीयों पर हुए कई हमलों के कारण भारतीय समुदाय में डर का माहौल है. हालांकि, पुलिस प्रशासन का दावा है कि वे सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें..क्या अमेरिकी चुनाव में होंगे बड़े बदलाव? राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कार्यकारी आदेश पर किया साफ

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00