AQI And Pollution In Pakistan: पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर के साथ-साथ मुल्तान में AQI यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 या 200 नहीं 2 हजार तक पहुंच गया है.
AQI And Pollution In Pakistan: पाकिस्तान के कई इलाकों में हर गुजरते दिन के साथ वायु गुणवत्ता खराब होती जा रही है. पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर के साथ-साथ मुल्तान में AQI यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 या 200 नहीं 2 हजार तक पहुंच गया है.
इस कारण पंजाब प्रांत के सभी स्कूलों को 24 नवंबर तक बंद करने का आदेश दिया गया है. साथ ही लाहौर की हवा इस कदर खराब हो चुकी है कि शहर में लोगों को वायु प्रदूषण की वजह से गंभीर बीमारियां होने लगी हैं.
50 फीसदी स्टाफ को वर्क फ्राम होम
AQI के रिकॉर्ड 2 हजार तक पहुंचने के पंजाब प्रांत के कई इलाकों में भारी धुंध देखने को मिल रहा है. सबसे ज्यादा धुंध लाहौर और मुल्तान में देखी जा रही है.
लाहौर, मुल्तान समेत कई शहरों में प्रदूषण बढ़ने के साथ ही मरियम नवाज की पंजाब सरकार की ओर से प्रांत में धुंध के कारण लगाए गए प्रतिबंधों को 24 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
वहीं, कॉलेज और विश्वविद्यालय में ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं. पंजाब सरकार ने पहले ही लाहौर और मुल्तान में आपातकाल घोषित कर दिया है.
हाल इस कदर तक खराब हो चुके हैं कि पूरे शहर में 3 दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. बड़ी-बड़ी गाड़ियों को प्रशासन ने शहर की सीमाओं पर ही रोक दिया है.
निजी और सरकारी ऑफिस में 50 फीसदी स्टाफ को वर्क फ्राम होम करने के निर्देश दिए गए है. वहीं, शहर में रेस्तरां शाम 4 बजे तक चलेंगे और टेकअवे सेवाओं को रात 8 बजे तक चलाने की अनुमति दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के नक्शेकदम पर चला भारत का पड़ोसी देश! संविधान से धर्मनिरपेक्ष शब्द हटाने की तैयारी
2 करोड़ से ज्यादा लोग हुए बीमार
पंजाब की पर्यावरण मंत्री मरियम औरंगजेब ने इस पर जानकारी देते हुए बताया कि हम इस धुंध के कारण शादियों पर प्रतिबंध नहीं लगा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हम अगले साल की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि लाहौर और मुल्तान में भारी परिवहन वाहनों के प्रवेश पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.
इस दौरान उन्होंने बताया कि धुंध के कारण मरीजों की संख्या में भी भारी बढ़ोतरी हुई है. यह संख्या करीब 2 करोड़ के आसपास है. इसके साथ ही अस्पतालों में बाह्य रोगी विभाग (OPD) का समय बढ़ाकर रात 8 बजे कर दिया गया है.
सरकार ने बताया कि इस संकट से निपटने के लिए उनकी ओर से 10 साल की नीति बनाई है. इस दौरान पर्यावरण मंत्री मरियम औरंगजेब एक बार फिर बेबुनियाद आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब में धुंध की समस्या सीमा पार हो रही है.
इसके साथ साथ ही पाकिस्तान और भारत से संयुक्त रूप से इस पर्यावरणीय संकट के समाधान पर विस्तार से चर्चा करने का आग्रह किया.
यह भी पढ़ें: किस देश में लगा लाशों का अंबार? घरों के बगल बनी कब्रें; युद्ध के साथ भुखमरी-बीमारी की दोहरी मार
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram