America-Iran Row: अली खामेनेई ने हमास के वरिष्ठ सदस्यों से मुलाकात की है. माना जा रहा है कि हमास के सदस्य और अली खामेनेई कुछ प्लान बना रहे हैं.
America-Iran Row: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ समय पहले ईरान पर दबाव बनाने के लिए प्रस्ताव पर साइन कर दिया है. इस बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका की नाक के नीचे बहुत बड़ा खेल कर दिया है. अली खामेनेई ने ईरान की राजधानी तेहरान में हमास के वरिष्ठ सदस्यों से मुलाकात की है. ऐसे में माना जा रहा है कि हमास के वरिष्ठ सदस्य और अली खामेनेई कुछ बड़ा प्लान बना रहे हैं.
शूरा काउंसिल के अध्यक्ष रहे मौजूद
दरअसल, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने शनिवार की सुबह फिलिस्तीनी संगठन हमास के शूरा परिषद के अध्यक्ष और सदस्यों के साथ बातचीत की. यह बैठक शनिवार सुबह ईरान की राजधानी तेहरान में हुई है. बता दें कि हमास का शूरा काउंसिल एक सलाहकार बॉडी है, जो पॉलित ब्यूरो के सदस्यों को चुनाव करती है. हमास की शूरा काउंसिल का नेतृत्व वर्तमान में मुहम्मद इस्माइल दरवेश कर रहा है. इसे अबू उमर हसन के नाम से भी जाना जाता है.
बैठक में राजनीतिक ब्यूरो का उप प्रमुख खलील अल-हय्या और पश्चिमी तट में हमास का प्रमुख जहीर जबरीन भी शामिल था. ईरान के सर्वोच्च नेता ने इस दौरान हमास के प्रति ईरान के समर्थन की फिर से पुष्टि की. साथ ही अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ईरान के परमाणु वार्ता की संभावना को खारिज करने पर आलोचना की है. हमास नेताओं को बधाई देते हुए अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि आपने न केवल जायोनी शासन को हराया है, बल्कि आपने अमेरिका को भी हराया है.
यह भी पढ़ें: अलास्का की बर्फ समा गया प्लेन, बर्फीले समुद्र के ऊपर दो दिन पहले हुआ था लापता, चली गई 10 लोगों की जान
एक दिन पहले दी अमेरिका को धमकी
वहीं, अयातुल्ला अली खामेनेई ने गाजापट्टी से फिलिस्तीनियों को हटाकर कब्जा करने वाले बयान को खारिज करते हुए उन्होंने का कि फिलिस्तीन का मुद्दा हमारे लिए एक बुनियादी मामला है और फिलिस्तीन की जीत निश्चित है. बता दें कि यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका ने ईरान पर अधिक से अधिक दबाव बनाने की नीति को फिर से लागू कर दिया है.
साथ ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नए सिरे से परमाणु वार्ता के लिए प्राथमिकता का संकेत दिया है. ऐसे में शुक्रवार को एक अलग बयान में अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका को धमकी देते हुए कहा था कि हमें ऐसी सरकार के साथ बातचीत नहीं की जानी चाहिए. यह न तो बुद्धिमानी है, न ही समझदारी है और न ही सम्मानजनक है. साथ ही कहा था कि हम अपनी धमकी को अंजाम देंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि अमेरिका और ईरान के बीच एक बार फिर से तनाव बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें: USAID तो बहाना, Deep State को जड़ से खत्म करने पर अड़े ट्रंप! जानें क्यों CIA ने बढ़ाई टेंशन
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram