America Ban Pakistan Ballistic Missile Entities: पाकिस्तान ने बयान जारी कर अमेरिका के बैन करने की कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण और पक्षपातपूर्ण बताया है.
America Ban Pakistan Ballistic Missile Entities: कंगाल पाकिस्तान को एक बार फिर से बहुत बड़ा झटका लगा है. अमेरिकी की ओर से बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में कथित तौर पर शामिल होने के कारण चार कंपनियों के बैन से तिलमिला उठा है. पाकिस्तान ने इस कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण और पक्षपातपूर्ण बताया है. साथ ही आरोप लगाया है कि इस दोहरे मापदंड से दोनों देशों के बीच की विश्वसनीयता कमजोर होती है.
कार्रवाई को पाकिस्तानियों के लिए बताया खतरा
दरअसल, एक दिन पहले यानी बुधवार को अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान दूरी वाली बैलिस्टिक मिसाइलें बना रहा है. इस काम में शामिल पाकिस्तान की नेशनल एयरोस्पेस और डिफेंस एजेंसी, नेशनल डेवलपमेंट कॉम्पलेक्स (NDC) समेत चार चार कंपनियों पर बैन लगा दिया. इस पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बयान जारी किया.
बयान में पाकिस्तान की ओर से कहा गया कि वह NDC समेत चार संस्थाओं पर बैन लगाने का मामला दुर्भाग्यपूर्ण और पक्षपातपूर्ण मानता है. साथ ही दावा किया गया कि पाकिस्तान की रणनीतिक क्षमताएं उसकी संप्रभुता की रक्षा करने और दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए हैं. कहा गया कि ताजा बैन करने की कार्रवाई पाकिस्तान के उद्देश्य को चुनौती देती है. साथ ही ऐसी नीतियों का पाकिस्तानी क्षेत्र और उससे परे रणनीतिक स्थिरता के लिए खतरनाक प्रभाव पड़ता है.
यह भी पढ़ें: सीरिया के सहारे ईरान को सबक सिखाने चला US, जानें क्यों चुपचाप इराक पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री
शाहीन-सीरीज की मिसाइलों को लेकर कार्रवाई
बयान में कहा गया कि पाकिस्तान का रणनीतिक कार्यक्रम 24 करोड़ लोगों का भरोसा है. इस भरोसे की पवित्रता से समझौता नहीं किया जा सकता है. साथ ही आरोप लगाया कि बिना किसी सबूत के केवल संदेह के आधार पर बैन लगाया है. इससे पहले अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा था कि पाकिस्तान के विनाशकारी लंबी दूरी की मिसाइल बनाने के कारण चार पर प्रतिबंध लगा रहे हैं.
दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पाकिस्तान की शाहीन-सीरीज बैलिस्टिक मिसाइलें NDC की मदद से बनाई गई थी. बता दें कि शाहीन-सीरीज की बैलिस्टिक मिसाइलों का पहला परीक्षण साल 2019 में किया गया था. अब तक इस सीरीज में 3 मिसाइलों का परीक्षण किया जा चुका है. यह परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैं. इसी साल अप्रैल में अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम की मदद में शामिल 3 चीनी कंपनियों को बैन किया था.
यह भी पढ़ें: रिश्वतखोरी-धोखाधड़ी के मामले में बुरे फंसे इजराइली पीएम नेतन्याहू, अब लगाने होंगे कोर्ट के चक्कर
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram