Amul Company in Europe : अमेरिका के बाद अमूल दूध इस महीने अंत में यूरोपीय बाजार में दस्तक दे सकता है. साथ ही कंपनी इसकी शुरुआत स्पेन में अपने प्रोडक्ट को लॉन्च करके करेगी.
11 November, 2024
Amul Company in Europe : अमूल कपंनी अपना प्रोडक्ट भारत के बाहर दुनिया के अन्य देशों में तेजी से फैलाने में लगी हुई है. कंपनी ने अमेरिका में अपने उत्पाद लॉन्च करने के बाद यूरोपीय बाजारों में दस्तक देने पर विचार कर लिया है. गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (GCMMF) अपने डेयरी उत्पादों को लोकप्रिय अमूल ब्रांड के तहत बेचता है. अमूल कंपनी सबसे पहले यूरोप के स्पेन देश में अपने प्रोडक्ट को लॉन्च करेगी और उसके बाद यूरोप के बाकी देशों में अपने प्रोडक्ट की दस्तक देने पर विचार करेगी.
इस महीने में देगा यूरोपीय बाजार में दस्तक
गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (GCMMF) के प्रबंध निदेशक जयेन एस मेहता ने सोमवार को कहा कि अमूल अमेरिकी बाजार में जगह बनाने के बाद यूरोपीय बाजार में दस्तक देने वाली है. जयेन एस मेहता ने कहा कि भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT) के दीक्षांत समारोह में कहा कि हम इस महीने के अंत तक यूरोप में दूध के नए उत्पाद की शुरुआत स्पेन से करने वाले हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय दुग्ध उत्पादन अन्य देशों में गैर-शुल्क बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है अगर इसे हटाए जाए तो प्रोडक्शन में काफी वृद्धि आएगी.
80 हजार करोड़ रुपये का है अमूल का कारोबार
भारत 30 फीसदी शुल्क पर डेयरी प्रोडक्ट के आयात की अनुमति देता है. जयेन एस मेहता ने दावा कि अमूल का कारोबार 80 हजार करोड़ रुपये का है और अब यह दुनिया भर में सबसे मजबूत डेयरी और खाद्य ब्रांड है, जिसके मालिक 36 लाख किसान खुद हैं. जीसीएमएमएफ ने एशियाई देशों में बसे भारतीय प्रवासियों की जरुरतों को पूरा करने के लिए अमेरिकी बाजार में दूध के चार प्रकार लॉन्च किए हैं. वहीं, अमूल के संस्थापक डॉ. कुरियन द्वारा विकसित एनवायरमेंट की प्रशंसा करते हुए कहा कि बाजारों में प्रासंगिक बनाने के लिए अमूल प्रोटिन युक्त, जैविक और रसायन मुक्त उत्पादों की पेशकश करने पर ध्यान केंद्रित करता है.
यह भी पढ़ें- इस दिन आएंगे DUSU चुनाव के नतीजे, HC ने दी सशर्त इजाजत; जानें क्या था कोर्ट का उद्देश्य