9/11 Like Attack In Russia: रूस की सरकारी मीडिया के मुताबिक रूस के कजान शहर में स्थित करीब 6 रिहायशी इमारतों को निशाना बनाते हुए ड्रोन से हमला किया गया है.
9/11 Like Attack In Russia: रूस में बहुत बड़ा हमला हुआ है. इस हमले ने अमेरिका के इतिहास में 11 सितंबर, 2001 को हुए सबसे वीभत्स 9/11 हमले की बुरी यादों को ताजा कर दिया है. रूस की सरकारी मीडिया के मुताबिक रूस के कजान शहर में स्थित करीब 6 रिहायशी इमारतों को निशाना बनाते हुए ड्रोन से हमला किया गया है. फिलहाल इस हमले में किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है. इस हमले का वीडियो भी सामने आया है.
👇WATCH: 2 Ukrainian drones HIT skyscraper in 🇷🇺Kazan
— Sputnik India (@Sputnik_India) December 21, 2024
रूसी शहर कज़ान में आवासीय भवन पर 2 यूक्रेनी ड्रोनों द्वारा हमला किया गया pic.twitter.com/cvHP7CGB3V
हमलों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
कजान शहर में हुए हमलों से जुड़े कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कई ड्रोन गगनचुंबी इमारतों से टकरा जाते हैं और आग लग जाती है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने रूस के एविएशन रेगुलेटर रोसावियात्सिया के हवाले से बताया कि कजान शहर पर यूक्रेनी ड्रोन हमले के बाद रूस के कजान एयरपोर्ट पर उड़ानों पर पूरी तरह से रोक दिया गया है.
रूस की सरकारी समाचार एजेंसियों ने भी रूस की राजधानी मॉस्को से लगभग 500 मील यानी 800 किमी पूर्व में स्थित शहर कजान में रिहायशी इमारतों पर ड्रोन हमले की सूचना दी है. न्यूज एजेंसी TASS के मुताबिक कजान में आठ ड्रोन हमले की जानकारी सामने आई है. इनमें से छह गगनचुंबी इमारतों से टकराए हैं. रूस के अधिकारियों का दावा है कि यह हमले यूक्रेन की ओर से किए गए हैं. हालांकि, यूक्रेन की ओर से इस हमले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. बता दें कजान शहर में ही कुछ दिनों पहले BRICS शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी समेत कई वैश्विक नेताओं ने शिरकत की थी.
BREAKING | 9/11-style attack in Kazan, Russia
— Organiser Weekly (@eOrganiser) December 21, 2024
Ukrainian drone crashes into a multi-story building. #UkraineRussiaWar #RussiaUkraineWar pic.twitter.com/NlhjdK5a5d
यह भी पढ़ें: US के बैन पर तिलमिलाया पाक, बैलिस्टिक मिसाइल को बताया सुरक्षा का जरिया; जानें पूरा मामला
क्या था अमेरिका में 9/11 का हमला?
दरअसल, साल 2001 में 11 सितंबर को अलकायदा के 19 आतंकियों ने अमेरिका के 4 यात्री विमानों को हाईजैक कर लिया. दो विमानों के जरिए उन्होंने न्यूयॉर्क शहर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के ट्विन टावर्स को उड़ा दिया. तीसरा विमान वाशिंगटन, डीसी के ठीक बाहर पेंटागन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वहीं, चौथा विमान ग्रामीण पेंसिल्वेनिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसका मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन था.
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में कुल 2,977 लोगों की मौत हो गई थी. इन चारों विमानों में कुल 246 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. वहीं, ट्विन टावर्स के गिरने से 2,606 लोगों की मौत हुई थी. मारे गए लोगों में 77 देशों के विदेशी नागरिक शामिल थे. इसके अलावा पेंटागन में हुए हमले में कुल 125 लोगों की मौत हुई थी. बताया जाता है कि इमारत से जब पहला विमान टकराया तब उस समय करीब 17,400 लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: रिश्वतखोरी-धोखाधड़ी के मामले में बुरे फंसे इजराइली पीएम नेतन्याहू, अब लगाने होंगे कोर्ट के चक्कर
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram