Home International 6 भारतीयों ने जीता अमेरिका के ‘हाउस ऑफ प्रेजेंटेटिव्स’ का चुनाव, सुहास सुब्रमण्यम ने वर्जीनिया से मारी बाजी

6 भारतीयों ने जीता अमेरिका के ‘हाउस ऑफ प्रेजेंटेटिव्स’ का चुनाव, सुहास सुब्रमण्यम ने वर्जीनिया से मारी बाजी

by Sachin Kumar
0 comment
6 Indians won US House of Representatives elections

US Election 2024 : अमेरिका में सीनेट के साथ ‘हाउस ऑफ प्रेजेंटेटिव्स’ के लिए भी चुनाव हुआ है. इसी बीच अमेरिकी संसद के निचले सदन में 6 भारतीयों-अमेरिकी मूल के उम्मीदवारों ने बाजी मारकर हैरान कर दिया है.

06 November, 2024

US Election 2024 : अमेरिका के ‘हाउस ऑफ प्रेजेंटेटिव्स’ (प्रतिनिधि सभा) में 6 भारतीय अमेरिकियों ने चुनाव जीता है, इसके साथ ही वर्तमान कांग्रेस में उनकी संख्या पहली बार 5 से अधिक हो गई है. भारतीय-अमेरिकी मूल के वकील सुहास सुब्रमण्यम ने वर्जीनिया और पूर्वी तट से चुने जाने वाले समुदाय के पहले व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया है. सुब्रमण्यन ने वर्जीनिया से रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार माइक क्लैंसी को हराया है. ऐसा लगता है कि अमेरिकी कांग्रेस में भारतीय मूल के लोगों की संख्या 7 हो सकती है, क्योंकि डॉ. अमीश शाह एरिजोना के प्रथम कांग्रेसनल जिले में अपने रिपब्लिकन उम्मीदवार के खिलाफ काफी मामूली अंतरों से आगे चल रहे हैं.

इन भारतीय-अमेरिकियों ने मारी बाजी

‘हाउस ऑफ प्रेजेंटेटिव्स’ की दौड़ में सुहास सुब्रमण्यम के अलावा अमी बेरा, राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना, प्रमिला जयपाल और श्री थानेदार ने जीत दर्ज की है. इसी बीच सुब्रमण्यम ने अपनी जीत दर्ज करने के बाद कहा कि मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं और वर्जीनिया के 10वें जिले के लोगों ने मुझ पर भरोसा जताया है कि मैं सबसे कठिन लडाई लडूंगा और कांग्रेस में लोगों की आवाज उठाने का काम करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि वर्जीनिया मेरा घर है और मेरा पूरा परिवार यही रहता है. इसलिए इस जिले की समस्या में परिवार वालों की तरह होगी.

राजा कृष्णमूर्ति 5वीं चुनाव जीतकर सदन पहुंचे

6 में से 5 मौजूदा भारतीय-अमेरिकी सदस्यों ने हाउस ऑफ प्रेजेंटेटिव्स में दूसरी बार चुने गए हैं, श्री थानेदार मिशिगन के 13वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से लगातार दूसरी बार चुने गए हैं उन्होंने यहां से पहली बार 2023 में जीतकर निचले सदन में पहुंचे थे. साथ ही राजा कृष्णमूर्ति लगातार इलिनोइस के सातवें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट पांचवीं बार जीते हैं. इस दौरान कृष्णमूर्ति ने कहा कि व्हाइट हाउस और कांग्रेस पर नियंत्रण के लिए लड़ाई अभी भी जारी है, लेकिन मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि इलिनोइस के 8वें डिस्ट्रिक्ट के लोगों ने कांग्रेस में उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए मुझे पांचवीं चुना है.

छह उम्मीदवार पेशे करते हैं यह काम

सुहास सुब्रमण्यम

सुहास सुब्रमण्यम पेशे से वकील हैं और उन्होंने लाउडाउन हेल्स काउंसिल में सेवा की और ईएमटी/फायरफाइटर के रूप में स्वेच्छा से काम किया है. वह वर्जीनिया के 10वें कांग्रेस जिले के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीत लिया है.

अमी बेरा

अमी बेरा (अमरीश बाबूलाल बेरा) राजनीतिज्ञ के अलावा एक अमेरिकी चिकित्सक (डॉक्टर) हैं. इसके अलावा वह अमेरिकन रेड क्रॉस और कैलिफोर्निया स्टेट बोर्ड ऑफ एजुकेशन समेत विभिन्न कम्युनिटी ऑर्गेनाइजेशन में भी शामिल रहे हैं. साथ ही एमी बेरा को विदेश नीति और पर्यावरण संरक्षण संबंधित मुद्दों के लिए पहचाना जाता है.

राजा कृष्णमूर्ति

राजा कृष्णमूर्ति एक अमेरिकी बिजनेसमैन, वकील और पॉलिटिशियन हैं. कृष्णमूर्ति पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के पॉलिसी डायरेक्टर भी रह चुके हैं और वह मध्यवर्गीय परिवारों के लिए नीतियों को बनाने की वकालत करते रहे हैं, जिनमें मुख्य रूप से शिक्षा और सामाजिक मुद्दे रहे हैं.

रो खन्ना

रो खन्ना पेशे से वकील है और वह प्रगतिशील पूंजीवादी के रूप में पहचान रखते हैं. कैलिफोर्निया के 17वें कांग्रेस जिले से 2017 से अमेरिकी प्रतिनिधि के रूप में सेवारत हैं. साथ ही खन्ना ने 8 अगस्त, 2009 से अगस्त 2011 तक राष्ट्रपति बराक ओबामा के अधीन यूएस के वाणिज्य विभाग में उप सहायक सचिव के रूप में भी काम किया.

प्रमिला जयपाल

प्रमिला जयपाल राजनीति सफर करने से पहले सिएटल में नागरिक अधिकार कार्यकर्ता थी, जो कि 2012 तक वन अमेरिका के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत थीं. उन्होंने 11 सितंबर के हमलों के बाद ही हेट फ्री जोन संगठन की स्थापना की थी. इसके अलावा जयपाल 2019 से 2021 तक कांग्रेस प्रोग्रेसिव कॉकस की सह-अध्यक्षता भी रही हैं.

श्री थानेदार

श्री थानेदार भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेसमैन, राइटर और पॉलिटिशियन हैं. श्री थानेदार निम्न वर्ग से संबंध रखते हैं और उन्होंने 14 वर्ष की उम्र ही अपने परिवार का भरण-पोषण के लिए कई कार्य किए हैं. उन्होंने रसायन विज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है और बॉम्बे यूनिवर्सिटी से मास्टर किया है. साथ ही अक्रॉन विश्वविद्यालय से पीएचडी करने के लिए अमेरिका में आए और 1982 में डिग्री प्राप्त कर ली.

यह भी पढ़ें- US Elections Live: ट्रंप निकले आगे, कितने वोटों से पीछे चल रहीं कमला हैरिस; लें पल-पल की अपडेट

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00