Israel Bus Blast: इजराइल में एक बार फिर बम धमाकों की सूचना सामने आई है. बताया जा रहा है कि तीनों बसों में अलग-अलग जगहों पर बम विस्फोट हुए हैं और इसके लिए पीएम नेतन्याहू ने सभी सुरक्षा प्रमुख से मुलाकात की है.
Israel Bus Blast : इजराइल एक बार फिर बम के धमाकों से दहल गया. केंद्रीय शहर बाट याम में तीन बसों में एक के बाद एक बम धमाकों की आवाज सुनाई दी. धमाकों की आवाज सुनकर शहर में भगदड़ मच गई. इस मामले में लोकल पुलिस का कहना है कि बाट याम में 4 विस्फोटक उपकरण मिले हैं. फिलहाल घटना में कोई घायल नहीं हुआ है लेकिन इसको बड़ी आतंकी घटना के रूप में लिया जा रहा है. विस्फोटक होने के बाद प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री, सेना प्रमुख शिन बेट और पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर घटना का जायजा लिया.
डिपो में हुए बम धमाके
मामले को लेकर पुलिस ने अपने एक बयान में कहा है कि बैट याम में हुए विभिन्न स्थानों पर विस्फोटकों को बारीकी से जांच की जा रही है. वहीं, प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने वेस्ट बैंक में गहन ऑपरेशन करने के लिए सेना को निर्देश दिया है. साथ ही नेतन्याहू कार्यालय को इसको बहुत साजिश के रूप में देख रहा है. जांच कर रही पुलिस का कहना है कि राजधानी तेल अवीव के दो इजराइली उपनगरों में तीन विस्फोटक हुए थे और इस दौरान 4 विस्फोटक उपकरण मिले हैं. स्थानीय मीडिया का कहना है कि विस्फोटक तब हुए जब बस डिपो में खाली खड़ी थी और यह वजह है कि किसी भी प्रकार की जान-माल की कोई हानि नहीं हुई.
साल 2000 में हुआ था ऐसा विस्फोट
वहीं, पुलिस का कहना है कि संदिग्धों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस को घटना स्थल पर तैनात किया गया है. बताया जा रहा है कि यह विस्फोट उस घटना को ताजा करते हैं जब सन् 2000 में फलस्तीनी विद्रोह के दौरान हुए थे. लेकिन अब ऐसे हमले इजराइल में इतनी आसानी से नहीं होते हैं क्योंकि यहां पर टेक्नोलॉजी और पुलिस की सतर्कता की वजह से ऐसी घटनाओं को अंजाम देना मुश्किल है. पुलिस का कहना है कि बम विस्फोट की जांच करने के लिए बम निरोधक इकाइयां जांच में लगाई गईं हैं. इसके अलावा जनता से भी किसी असंदिग्ध वस्तुओं से सतर्कता रहने के लिए भी कहा गया है.
यह भी पढ़ें- Iran-Israel Relation: कैसे कट्टर दोस्त से एक-दूसरे के खून के प्यासे बन गए इजराइल और ईरान?