Balochistan News : अशांत बलूचिस्तान में सेना और आतंकियों के बीच में दो दिनों से मुठभेड़ चल रही है. इस घटना में अब तक सेना ने 23 आंतकियों को ढेर कर दिया है और 18 सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई है.
Balochistan News : पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में आतंकियों और सेना के बीच में मुठभेड़ हो गई. इस घटना में 23 आतंकियों को ढेर कर दिया गया. साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिल रही खबर के अनुसार 18 सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं. कुछ दिनों से पाकिस्तान में आतंकियों और पाकिस्तानी सेना के बीच में मौत का खेल चल रहा है जहां पर आए दिन कोई न कोई मारा जा रहा है. पाकिस्तानी सेना की तरफ से दी जानकारी के अनुसार बीते दो दिनों में अशांत बलूचिस्तान में कई आतंकियों की मौत हो चुकी है. इसी बीच सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर ने शनिवार को बलूचिस्तान का दौरा किया.
सैनिकों के अंतिम संस्कार में पहुंचे सेना प्रमुख
पाकिस्तानी सेना की मीडिया इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के मुताबिक, सेना प्रमुख ने बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती और राज्यपाल शेख जाफर खान मंडोखैल के साथ मारे गए सैनिकों के अंतिम संस्कार में नमाज अदा की और क्वेटा के संयुक्त सैन्य अस्पताल में घायल सैनिकों से भी मुलाकात की. इस घटना को लेकर जनरल सैयद असीम मुनीर ने आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ‘मित्र-शत्रु’ कुछ भी कर लें, लेकिन हमारे गौरवशाली राष्ट्र और सशस्त्र बलों की दृढ़ता के सामने आप निश्चित रूप से पराजित होंगे. COAS ने आतंकियों से लड़ने के लिए सेना, फ्रंटियर कोर, कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बहादुर अधिकारियों, सैनिकों के साहस की सराहना की.
दो दिनों तक चले अभियान में 23 आतंकी ढेर
वहीं, सेना ने कहा कि पिछले 24 घंटों में बलूचिस्तान में कई अभियानों में अब तक कुल 23 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जब इस कायराना कृत्य के अपराधियों और मददगारों को न्याय के कटघरे में खड़ा नहीं किया जाता है तब तक तलाशी अभियान जारी रहेगा. फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है. बलूचिस्तान बलूच चरमपंथियों की तरफ से हिंसा की चपेट में रहा है जो अलग-अलग समय में सेना पर हमला करते रहते हैं. हरनई जिले में शनिवार को एक ऑपरेशन के दौरान राष्ट्रीय सैनिकों ने आतंकियों से प्रभावी ढंग से मुकाबला किया गया जिसमें 11 आतंकियों को मार गिराया. इससे पहले शुक्रवार की रात को कलात के मंगोचर इलाके में सुरक्षाबलों ने नाकेबंदी को विफल करते हुए 12 आतंकियों को ढेर कर दिया.
यह भी पढ़ें- Tariff War: चीन, मैक्सिको और कनाडा पर हाई टैरिफ, जानें Trade War का भारत पर क्या होगा असर