New Orleans Attack: नववर्ष के मौके पर अमेरिका के न्यू ऑर्लिन्स से सुरक्षा में चूक होने की खबर सामने आई है. जश्न मना रहे लोगों पर एक ड्राइवर ने ट्रक चढ़ा दिया और गोलीबारी भी की.
New Orleans Attack: अमेरिका के न्यू ऑर्लिन्स की बॉर्बन स्ट्रीट न्यू ईयर बना रहे लोगों के ऊपर एक ट्रक ड्राइवर ने भीड़ पर वाहन चढ़ा दिया और गोलीबारी भी की गई. इस घटना में अभी तक 15 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं, अमेरिका के टेरर एजेंसी FBI ने आतंकी हमला घोषित करने के बाद अपनी जांच शुरू कर दी है. एजेंसी की तरफ से आतंकी हमला इसलिए माना जा रहा है क्योंकि आरोपित के वाहन से इस्लामिक स्टेट (ISIS) का झंडा बरामद हुआ है.
जवाबी कार्रवाई में 2 ऑफिसर घायल
वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान हमलावर को ढेर कर दिया गया और उसकी पहचान 42 वर्षीय शम्सुद-दीन जब्बार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि घटना बुधवार की सुबह करीब 3:15 बजे फ्रेंच क्वार्टर स्थित बॉर्बन स्ट्रीट और इबर्विले के चौराहे पर हुई. यह चौराहा अपनी नाइट लाइफ और कल्चर डायवर्सिटी के लिए जाना जाता है. दूसरी तरफ कानून प्रवर्तन से जुड़े एक अधिकारी एसपी ऐनी किर्कपैट्रिक ने कहा कि गोलीबारी में दो ऑफिसर घायल हो गए, लेकिन उनकी हालत फिलहाल ठीक है.
ट्रंप ने बताया दुष्टता का कृत्य
सरकारी एजेंसी शम्सुद-दीन जब्बार के इरादों और इंटरनेशनल आतंकी नेटवर्क से संभावित संबंधों को एक साथ जोड़ने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच तेजी से की जा रही है और हम इस पर गंभीरता के साथ हर सुराग का पीछा कर रहे हैं. वहीं, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्डट ट्रंप ने घटना को पूरी तरह से दुष्टता का कृत्य बताया. साथ ही उन्होंने मेरी वह बात सही साबित हुई जिसमें मैंने बाहरी देशों से आने वाले प्रवासी अपराधियों को लेकर चेतावनी दी थी.
सुरक्षा में सेंध ने लोगों की बढ़ाई चिंता
बताया जा रहा है कि यह घटना हाल के दिनों में शहर के इतिहास में हुए सबसे घातक हमलों में से एक है जिसने सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े अधिकारी स्थानीय निवासियों और टूरिस्ट को उनकी सुरक्षा के बारे में आश्वस्त करने में लगे हुए हैं. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ऑलस्टेट शुगर बाउल का कॉलेज फुटबॉल क्वार्टरफाइनल मैच 24 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया. मैच को आयोजित करने वाले लोगों ने बताया कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसा फैसला लिया गया है और अब खेल का आयोजन गुरुवार को किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- बीड में सरपंच की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने किया ‘जल समाधि’ प्रदर्शन, प्रशासन पर उठाए गंभीर सवाल