Blood Donation Day 2024: हर साल 14 जून को रक्तदान दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर लोगों को रक्तदान के फायदे बताए जाते हैं, साथ ही इससे जुड़ी गलतफहमियों को दूर किया जाता है. आइए जानते हैं रक्तदान को लेकर WHO की गाइडलाइन्स क्या हैं.
14 June, 2024
World Blood Donor Day 2024: 14 जून को दुनियाभर में विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है. ये दिवस मशहूर इम्यूनोलॉजिस्ट कार्ल लैंडस्टीनर को श्रद्धांजलि के तौर पर मनाया जाता है. लैंडस्टीन ने पहली बार इंसानों के ब्लड ग्रुप का पता लगाया था.
रक्तदान को जीवनदान कहा जाता है. ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि अपना ब्लड डोनेट करने से किसी को नई जिंदगी मिलती है. इसलिए इसे महादान भी कहा जाता है. अगर इंसानों के ब्लड ग्रुप का पता नहीं चलता, तो रक्तदान संभव नहीं होता. इस दिशा में बड़ी पहल मानी जाती है कार्ल लैंडस्टीनर की, जिन्होंने इंसानों के ब्लड के तीन ग्रुप्स A,B और O की पहचान की थी. इसके बाद से ही रक्तदान संभव हुआ. लैंडस्टीनर का जन्मदिन 14 जून 1868 को हुआ था. हर साल रक्तदान दिवस के अवसर पर लोगों को रक्तदान के फायदे बताए जाते हैं. साथ ही ये बताया जाता है कि किसको ब्लड डोनेट करना चाहिए और किसको नहीं. इसके लिए बकायदा WHO ने एक गाइडलाइन्स बनाई है.
क्या कहती है WHO की गाइडलाइन?
- 18 से 65 उम्र के जो लोग स्वस्थ हैं वो रक्तदान कर सकते है.
- जिन लोगों का वजन 45 Kg या इससे ज्यादा हो.
- ब्लड डोनेट करने वाले की पल्स रेट 60-100 BPM के बीच हो.
- रक्तदाता का हीमोग्लोबिन कम से कम 12-13g हो.
किन्हें नहीं करना चाहिए रक्तदान?
- जो लोग हार्ट, किडनी, कैंसर और डायबिटीज बीमारी से जूझ रहे है.
- अगर आप किसी तरह के इंफेक्शन के शिकार हैं .
- अगर आप हाल ही में मलेरिया और टाइफायड जैसी बीमारी से ठीक हुए हैं
- किसी बड़ी सर्जरी के 12 महीने तक और छोटी सर्जरी के 6 बाद तक
- अगर आपने हालही में टैटू बनवाया है तो 6 महीने तक रक्तदान न करें.
- अगर आपने किसी नशीले पदार्थ का सेवन किया हैं तो 24 से 48 घंटों ब्लड न दें.
डोनर के लिए कितना फायदेमंद रक्तदान?
रक्तदान को लेकर जो सबसे बड़ी भ्रांति है, वो ये कि इससे डोनर कमजोर होता है. जबकि सच ये है कि ब्लड डोनेट करने से डोनर की सेहत को फायदा होता है. रक्तदान करने से वजन घटाने और खून को पतला करने में मदद मिलती है. इससे दिल की सेहत में सुधार होता है. इसके अलावा इससे दिमाग भी बेहतर तरीके से काम करता है. ब्लड डोनेट करने के बाद पॉजिटिव फील होता है, जिससे मेंटल हेल्थ में भी सुधार होता है.
कितने अंतराल में कर सकते हैं ब्लड डोनेट?
हर 3 महीने बाद पुरुष और 4 महीने के बाद महिलाएं ब्लड डोनेट कर सकती हैं. दरअसल, रक्तदान के दौरान शरीर से 1 यूनिट यानी 350 मिलीग्राम खून लिया जाता है. इसे वापस बनने में 3 से 4 महीने का वक्त लगता है. इसी के चलते इतने अंतराल के बाद ब्लड डोनेट करने की सलाह दी जाती है.
यह भी पढ़ें: World Food Safety Day 2024: WHO ने बताए खाने को वायरस और बैक्टीरिया फ्री बनाए रखने के 5 तरीके