Rajasthan News: अजमेर के पदमपुरा गांव में नीम के पेड़ों के प्रति लोगों में गहरी आस्था है. इसी वजह से नीम के पेड़ काटने या किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाने वाले पर यहां जुर्माना लगाया जाता है.
01 July, 2024
Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले के पदमपुरा गांव में पीढ़ियों से नीम का पेड़ नहीं काटने या किसी तरह का नुकसान न पहुंचाने की परंपरा चली आ रही है. मान्यताओं के मुताबिक, नीम का पेड़ भगवान विष्णु के रूप देवनारायण से जुड़ा है. यही वजह है कि गांव वाले नीम के पेड़ों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. नीम के पेड़ों के प्रति लोगों में गहरी आस्था है. इसी वजह से नीम के पेड़ काटने या किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाने वाले पर जुर्माना लगाया जाता है. नीम की टहनियां या पत्तियों में औषधीय गुण होते हैं. इस लिहाज से उन्हें जरूरत के मुताबिक तोड़ा जा सकता है, लेकिन बकरियों को खिलाने या मनोरंजन के लिए तोड़ना पूरी तरह मना है.
गुणकारी होती हैं नीम की पत्तियां
नीम की पत्तियां बेहद गुणकारी होती हैं. सदियों से इसका उपयोग दवा के रूप में किया जाता रहा है. दरअसल नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, इसलिए इसके सेवन से व्यक्ति हर तरह के संक्रमण से बचा रहता है. बदलते मौसम में अगर आप सेहतमंद रहना चाहते हैं तो नीम की पत्तियों का सेवन फायदेमंद साबित हो सकता है. आइए जानते हैं नीम की पत्तियों के चमत्कारी फायदे.
ब्लड शुगर कंट्रोल करे
अगर आप डायबिटीज से जूझ रहे हैं तो नीम की पत्तियों के सेवन से ब्लड शुगर को कंट्रोल में बनाए रखा जा सकता है. इसलिए डायबिटीज के मरीज के लिए नीम की पत्तियां किसी वरदान से कम नहीं है.
डाइजेशन को बेहतर बनाए
नीम की पत्तियां हाई फाइबर से भरपूर होती है. इसके सेवन से पाचन से जुड़ी समस्याएं जैसे- कब्ज, अपच और गैस आदि दूर होती हैं.
लिवर के लिए लाभकारी
नीम में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. इसके सेवन से शरीर से सारी जहरीले पदार्थों को बाहर निकालने में मदद मिलती है. साथ ही नीम ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर भी बनाता है.
इम्युनिटी को बढ़ाए
नीम की पत्तियों एंटीफंगल और एंटीवायरल गुणों से भरपूर होती हैं. इसके सेवन से मौसमी बीमारियां जैसे- सर्दी-खांसी, बुखार और गले की खराश को दूर करने में मदद मिलती है.
यह भी पढ़ें: IIT रूड़की की रिसर्च टीम को बड़ी सफलता, ‘यूरिन इन्फेक्शन’ के इलाज में होगी और आसानी