Mintel Research: मिंटेल की नई रिसर्च से पता चला है कि भारत में 10 में से 6 लोग दिन में एक बार दांत ब्रश करते हैं. जानें क्या कहती है ताजा रिपोर्ट.
26 June, 2024
Mintel Research: मिंटेल की ताजा रिसर्च ने हर किसी को हैरान कर दिया है. खासतौर से भारत के लोगों को, क्योंकि यहां 59% लोग ऐसे हैं जो दिन में सिर्फ एक बार अपने दांत ब्रश करते हैं. इसके अलावा, सिर्फ 34% लोग ही दिन में दो बार ऐसा करते हैं. यानी 10 में से सिर्फ 4 लोग ही ऐसे हैं जो दिन में दो बार दांत ब्रश करते हैं. इन आंकड़ों पर बारीकी से नजर डालें तो पता चलता है कि पुरुष इस काम में महिलाओं से काफी पीछे हैं. कुल मिलाकर महिलाएं ओरल केयर को लेकर ज्यादा सतर्क रहती हैं.
यहां भी महिलाओं ने मारी बाजी
नई रिसर्च के मुताबिक, 18 से 34 साल के 62% पुरुष और 35 से 44 साल के 68% पुरुष हर दिन एक बार ब्रश करते हैं. वहीं, सेम एज ग्रुप में महिलाओं की संख्या 55% और 52% है. यही वजह है कि महिलाओं की तुलना में पुरुष को दातों की समस्या ज्यादा होती है. वहीं, इस रिसर्च के बाद ओरल केयर प्रोडक्ट्स के ब्रांड्स के पास एक अच्छा मौका है कि वो उपभोक्ताओं को टूथपेस्ट के उपयोग का महत्व बताएं.
जागरूकता की कमी
भारत में ज्यादातर लोग अपनी ओरल हाइजीन पर तब ध्यान देना शुरू करते हैं जब उन्हें दांतों से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है. इसके पीछे लोगों में जागरूकता की कमी भी एक बड़ा कारण है. कई बार डॉक्टर के कहने पर लोग दिन में दो बार दांत ब्रश करना शुरू करते हैं. हालांकि, ज्यादातर लोग डेंटिस्ट की इस सलाह को लंबे वक्त तक फॉलो नहीं करते.